युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले, कतार में लगे 44 हजार

युवाओं को सक्षम युवा योजना रास आ रही है। पूरे प्रदेश में 44 हजार स्नातकोत्तर और स्नातक युवाओं ने योजना के तहत रोजगार के लिए पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 05:16 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 08:17 AM (IST)
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले, कतार में लगे 44 हजार
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले, कतार में लगे 44 हजार

जेएनएन, चंडीगढ़। नौकरी ढूंढ़ रहे उच्च शिक्षित युवाओं को सक्षम युवा योजना रास आ रही है। पूरे प्रदेश में 44 हजार स्नातकोत्तर और स्नातक युवाओं ने पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करा काम मांगा है। साढ़े 17 हजार युवाओं को सरकार विभिन्न महकमों के जरिये काम दिलाने में सफल रही।

स्वर्ण जयंती वर्ष में पिछले साल पहली नवंबर को बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना को लांच किया था। अभी तक 29 हजार 113 स्नातकोत्तर और 14 हजार 886 स्नातक पास युवाओं ने पोर्टल पर नाम दर्ज करा सरकारी विभागों की रहनुमाई में काम करने की इच्छा जताई है। इनमें से 12 हजार 958 स्नातकोत्तर और 4672 स्नातक युवाओं को काम मिल भी गया।

यह भी पढ़ें: दशकों पुरानी दोस्‍ती टूटी तो हरियाणा की पिच पर खुलकर खेलेंगे अकाली

कुल 17 हजार 630 युवाओं को हर महीने सौ घंटे काम के बदले अभी तक 23 करोड़ रुपये मानदेय के रूप में दिए जा चुके। इसके अलावा 22 हजार 335 स्नातकोत्तर और 10 हजार 351 स्नातक युवाओं को 39 करोड़ का बेरोजगारी भत्ता दिया गया।

युवाओं में बढ़ा काम करने का क्रेज : नायब सैनी

प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई योजना बेहद लोकप्रिय हुई है। यह देश में अपनी तरह की पहली योजना है जिसका लाभ प्रदेश के युवा उठा रहे हैं। 100 घंटे काम के बदले स्नातकोत्तर युवाओं को नौ हजार तथा स्नातक को 7500 रुपये दिये जाते हैं। युवाओं को तीन साल के लिए यह सुविधा दी जा रही है ताकि वे अपने खर्च पर पूरी तरह स्वावलंबी बन सकें। योजना से युवाओं में काम करने के प्रति क्रेज बढ़ा है।
 

chat bot
आपका साथी