कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज की जजपा और आप ने की निदा

कंप्यूटर शिक्षकों पर हमले की जननायक जनता पार्टी और आम आदमी ने की निंदा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:45 AM (IST)
कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज की जजपा और आप ने की निदा
कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज की जजपा और आप ने की निदा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : कंप्यूटर शिक्षकों पर हमले की जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने निदा की है और कहा कि कंप्यूटर शिक्षकों पर हरियाणा सरकार की शह पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया है। जजपा के जिला शहरी प्रधान ओपी सिहाग ने धरनास्थल पर पहुंचकर जजपा के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला का संदेश कंप्यूटर शिक्षक एसोसिएशन के प्रधान बलराम धीमान और अन्य शिक्षकों तक पहुंचाया। दुष्यंत चौटाला ने कंप्यूटर शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि जजपा उनके साथ है और जहां भी उनको सहयोग की जरुरत होगी, पार्टी का हर कार्यकर्ता खड़ा मिलेगा। ओपी सिहाग ने कहा कि यह हादसा बड़ा शर्मनाक है। महिला शिक्षकों को घसीटकर मारा गया, कई शिक्षकों के सिर फट गए, जननायक जनता पार्टी इसकी निदा और भ‌र्त्सना करती है। जो जायज मांगें हैं, जजपा आपके साथ खड़ी है। ओपी सिहाग ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से कोई ऐसा वर्ग नहीं है, जो आंदोलनरत न हो। चाहे व्यापार हो, किसान हो, मजदूर हो या कोई भी तबका हो, वहीं सिहाग ने पीजीटी संस्कृत चयनित शिक्षकों एवं अन्य धरनों पर बैठे लोगों से मुलाकात की। शिक्षकों के साथ ऐसा सलूक शर्मनाक

इस अवसर पर कर्मचारी सेल के अध्यक्ष सतबीर धनखड़, बुद्धिजीवी सेल के अध्यक्ष केसी भारद्वाज भी उपस्थित रहे। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला एवं अंबाला लोकसभा अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने शिक्षा विभाग में समायोजन और रेगुलर करने की मांग को लेकर पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी आलोचना की है। शर्मा का कहना है कि 75 पार सीटों का सपना देख रही भाजपा क्या इस तरह से अपना लक्ष्य पूरा करेगी। चुनाव में चुकानी पड़ेगी इसकी कीमत

इस लाठीचार्ज में पुलिस ने महिलाओं तक को नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनावों में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पार्टी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को यही कर्मचारी वर्ग भी अच्छे से जबाब देगा और यह पार्टी बुरी तरह से पराजित होगी। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा के सिर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है, यही वजह है कि उसकी शह पर पुलिस आम आदमी को आदमी नहीं समझती। आए दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करवाया जाता है।

chat bot
आपका साथी