दो सप्ताह में लागू करो स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी, नहीं तो देंगे धरना

जागरण संवाददाता पंचकूला शहर भर से हटाए गए स्ट्रीट वेंडर्स ने नगर निगम कार्यालय के बाह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 01:45 AM (IST)
दो सप्ताह में लागू करो स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी, नहीं तो देंगे धरना
दो सप्ताह में लागू करो स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी, नहीं तो देंगे धरना

जागरण संवाददाता, पंचकूला : शहर भर से हटाए गए स्ट्रीट वेंडर्स ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जल्द से जल्द स्टेट वेंडर्स पॉलिसी लागू करने की मांग की। सुबह ही शहर भर से स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम कार्यालय सेक्टर 14 पहुंच गए थे और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हटाए जाने का विरोध किया। स्ट्रीट वेंडर्स ने चेतावनी दी कि यदि दो सप्ताह के अंदर शहर मे स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लागू नहीं की तो हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, नगर निगम कार्यालय व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान अनहोनी घटना हुई, तो पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जानकारी के अनुसार शहर में स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी हाइकोर्ट के निर्देशों के अनुसार लागू की जानी है, जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को निर्धारित स्थान देकर वहां पर नगर निगम की अधिकृत ई कार्ट लगेंगी, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। यह ई कार्ट अलॉट की जगह पर खड़ी होंगी और इसके कहीं नहीं ले जा सकेंगे। यदि कोई ई कार्ट निर्धारित स्थान से कहीं ओर लेकर जाएगा, तो मैसेज निगम के पास पहुंच जाएगा। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

इनेलो के प्रत्याशी रहे करूणदीप चौधरी ने दिया समर्थन

प्रदर्शन के दौरान इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी रहे करुणदीप चौधरी भी स्ट्रीट वेंडर्स को समर्थन देने पहुंचे। करुणदीप चौधरी ने कहा कि यह गरीब लोग हैं, जिनकी वजह से शहर बसा है, लेकिन इन्हीं लोगों को उजाड़ने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। यदि इनके पास आय का साधन नहीं रहेगा, तो ये अपराध की गर्त में चले जाएंगे। करुणदीप चौधरी ने कहा कि शहर से गरीबों की रेहड़ियां उठा ली गई और सामान बिना रसीद जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि ये लोग बड़े-बड़े शोरूम या बूथ खरीदने में असमर्थ हैं, इसलिए इन्हें शहर में निर्धारित स्थान पर अपनी रेहड़ी फड़ी लगाने के लिए जगह अलॉट की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी