मसाज पार्लर या अवैध धंधे चलाने हैं तो मंथली देनी ही पड़ेगी

कुछ अवैध धंधे करने वाले निलंबित थाना प्रभारी रविकांत शर्मा को मंथली देते थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:12 AM (IST)
मसाज पार्लर या अवैध धंधे चलाने हैं तो मंथली देनी ही पड़ेगी
मसाज पार्लर या अवैध धंधे चलाने हैं तो मंथली देनी ही पड़ेगी

राजेश मलकानियां, पंचकूला : मनसा देवी थाने के अंतर्गत पड़ने वाले सैलून, मसाज पार्लर और कुछ अवैध धंधे करने वाले निलंबित थाना प्रभारी रविकांत शर्मा को मंथली देते थे। 10 से लेकर 50 हजार रुपये तक मंथली जश्नपाल के माध्यम से रविकांत शर्मा को पहुंचती थी। होमगार्ड जश्नपाल पहले रेकी करता था कि कहां पर अवैध धंधा चल रहा है। उसके बाद वह रविकांत शर्मा को बताता था और उसके बाद योजना अनुसार टारगेट फिक्स करते थे कि किससे कितनी मंथली लेनी है। पुलिस रिमांड के दौरान जश्नपाल के मोबाइल से यह सच सामने आया है। जश्नपाल और रविकांत शर्मा की बातचीत के ऑडियो पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। रविकांत शर्मा अभी तक फरार है और निलंबित के बाद उसने पुलिस लाइन में हाजिरी नहीं लगाई है। अब रविकांत शर्मा की गिरफ्तारी होनी बाकी है। भले ही इस मामले में अहम गवाह महिला मैनेजर मुकर गई है लेकिन जश्नपाल के पैसे लेते वीडियो फुटेज और रविकांत व जश्नपाल की ऑडियो दोनों के लिए मुसीबत बन गई है। जश्नपाल का एक दिन का और रिमांड लिया गया है। मनसा देवी कांप्लेक्स में जाता था जश्नपाल

मनसा देवी कांप्लेक्स एरिया में कई सैलून बने हुए हैं। जिनमें अकसर जश्नपाल जाता था और उनसे कागजात दिखाने को कहता था। एक स्पा सेंटर की टेनिलिजा ने बताया कि एक दिन उनके सैलून में भी पुलिसवाले आए थे और कागजात दिखाने के बहाने वसूली की कोशिश में थे, जिसके बाद मैंने अपने प्रबंधक को मामला देखने के लिए कहा था। पुलिस वाले उसे डराने की कोशिश कर रहे थे कि तुम स्पा सेंटर नहीं चला सकते। चेन्नई सहित कुछ अन्य कोर्ट के आदेश दिखाए गए मगर वह कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थे। मैंने स्पष्ट कह दिया कि मैं टैक्स भरती हूं, सभी दस्तावेज हैं, जब उन्हें आभास हुआ कि कुछ नहीं मिलेगा तो चले गए। जो डर जाते हैं, उन्हें डराते हैं। इसी तरह कुछ अन्य स्पा सेंटर वाले भी कह रहे हैं कि उनके पास भी होमगार्ड जवान जश्नपाल आता था लेकिन कोई भी यह कहने को तैयार नहीं है कि वह पैसे लेकर जाता था। सभी सैलून एवं मसाज पार्लर पुलिस के खिलाफ बोलने से डर रहे हैं। विदेश भेजने वालों से हुई अवैध वसूली

एमडीसी एरिया में कुछ इमीग्रेशन का काम करते हैं। इनसे भी अवैध तौर पर वसूली होती रही है। जब भी इन इमीग्रेशन वालों के खिलाफ एमडीसी थाने में शिकायत आई तो पुलिस शिकायतकर्ता को भगा देते थे और उसके बाद संबंधित इमीग्रेशन वाले के पास पैसे ऐंठने पहुंच जाते थे। फॉरेंसिक जांच से सामने आएगी सच्चाई

पुलिस को इस बात की पुख्ता जानकारी है कि ऑडियो रविकांत शर्मा और जश्नपाल की है लेकिन फोरेंसिक जांच के बहाने मामले को लटकाने की कोशिश हो रही है। रविकांत की ऑडियो की जांच के लिए उसके सैंपल लेने होंगे मगर रविकांत अभी फरार हैं। ऐसे में उसके सैंपल कहां से आएंगे। महिला के परिवार पर दबाव बनाया

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार महिला मैनेजर के परिवार पर पुलिस की ओर बहुत दबाव बनाया गया है। महिला का रिश्तेदार एक-दो दिन में विदेश जाने वाला है, कहीं उसमें अड़चन न जाए। इसलिए महिला अभी अपने बयानों से मुकर गई है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि उसके रिश्तेदार के भारत से चले जाने के बाद महिला मैनेजर फिर से सामने आकर अपने बयान दे सकती है। जिसके बाद मामले में जश्नपाल और रविकांत की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

chat bot
आपका साथी