हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पचनंदा का कार्यकाल पूरा, आलोक वर्मा हो सकते हैं नए प्रधान

हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आरके पचनंदा का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। आज उनके कार्यकाल का आखिरी‍ दिन है। उनकी जगह आइएफएस अधिकारी आलोक वर्मा को नया चेयरमैन बनाया जा सकता है। आलोक वर्मा ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:11 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:11 AM (IST)
हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पचनंदा का कार्यकाल पूरा, आलोक वर्मा हो सकते हैं नए प्रधान
हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आरके पचनंदा।

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आरके पचनंदा का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब इस पद पर वीरवार को आइएफएस अधिकारी आलोक वर्मा आयोग के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। उन्होंने अपने वर्तमान पद से इस्तीफा दे दिया है, जो मंजूर हो चुका है। 1989 बैच के आइएफएस अधिकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक आलोक वर्मा को इस पद पर किया जाना लगभग तय है। आरके पचनंदा का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है।

आइपीएस आलाेक मित्‍तल का एचपीएचसी चेयरमैन पद के लिए भी चर्चा में रहा

हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद के लिए आइपीएस आलोक मित्तल का भी नाम चला, लेकिन शाम होते-होते आलोक वर्मा के नाम की चर्चा अधिक होने लगी। आलोक मित्तल केंद्र सरकार की सेवा से हरियाणा वापस लौटे हैं और ओएसडी (सीआइडी) हैं। आलोक मित्तल को सीएम का खासा भरोसेमंद माना जाता है। पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी पचनंदा आयोग के चेयरमैन पद पर माला सवा साल रह पाए हैं।

इस पद पर कार्य करने के लिए उनकी आयु पूरी हो चुकी है। आयोग में दो सदस्यों के पद सात माह से खाली पड़े हैं। सरकार ने अभी तक इन दोनों पदों को नहीं भरा है। अब सरकार चेयरमैन के साथ-साथ दो सदस्यों के पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती है।

हरियाणा सरकार द्वारा अब विद्युत विनियामक आयोग, सेवा का अधिकार आयोग तथा हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पदों पर नियुक्ति की जानी है। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन पद पर एक साल तक काम कर चुके पूर्व मुख्य सचिव डीएस ढेसी को सरकार मुख्यमंत्री का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त कर चुकी है, जबकि सेवा का अधिकार आयोग के चेयरमैन अथवा चेयरपर्सन के लिए निवर्तमान मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा समेत आधा दर्जन रिटायर्ड आइएएस व आइपीएस अधिकारी अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी