IAS रानी नागर को तीन माह बाद भी नहीं मिला आवास, चंडीगढ़ गुर्जर भवन में रह रही अफसर का फिर छलका दर्द

हरियाणा की चर्चित आइएएस अफसर रानी नागर का दर्द एक बार फिर छलका है। तीन माह के बाद भी रानी नागर को चंडीगढ़ में सरकारी आवास नहीं मिला है। रानी नागर इन दिनों चंडीगढ़ के गुर्जर भवन में रह रही हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 07:49 PM (IST)
IAS रानी नागर को तीन माह बाद भी नहीं मिला आवास, चंडीगढ़ गुर्जर भवन में रह रही अफसर का फिर छलका दर्द
आइएएस रानी नागर की फाइल फोटो ।

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा की चर्चित आइएएस अधिकारी रानी नागर को सरकार द्वारा अभी तक आवास की सुविधा नहीं दी गई है। इसके चलते वह चंडीगढ़ के एक गेस्ट हाउस में रह रही हैं। यह सेक्टर 28 में गुर्जर भवन है। रानी नागर ने अपनी इस पीड़ा के बारे में फेसबुक पर पोस्ट डाली है।

रानी नागर हरियाणा कैडर की आइएएस हैं। पिछले साल लाकडाउन के दौरान एक विवाद के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने से पहले वह चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्ट हाउस में अपनी बहन के साथ रहती थी। उस समय भी उनका आवास को लेकर ही विवाद था। रानी नागर चंडीगढ़ में इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद चली गई थी।

यह भी पढ़ें: पिता ने जिंदगी के हर मोड़़ पर देखी गरीबी, आर्थिक तंगी में बेटे ने पंजाब में जज बनकर किया सपना पूरा

रानी नागर द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की और पिछले साल 11 नवंबर को उन्हें दोबारा हरियाणा की सेवाओं में बहाल कर दिया गया। वर्तमान में वह नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। रानी नागर द्वारा अपनी फेसबुक पोस्ट में नियुक्ति के आदेशों की प्रति संलग्र करते हुए लिखा गया है कि यह प्रश्न पिछले काफी समय से मेरे आदरणीय बुजुर्गों व बंधुओ द्वारा पूछा जा रहा है कि मैं वर्तमान में कहां पर हूं और क्या कर रही हूं।

यह भी पढ़ें: किसानों के चक्का जाम से निपटने को हरियाणा पुलिस तैयार, ADGP लॉ एंड ऑर्डर ने किया अलर्ट जारी

रानी नागर ने लिखा, इसके बारे मैं पुन: बताना चाहती हूं कि मैंने दिनांक 11 नवंबर 2020 से हरियाणा सरकार में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्तमान में मैं अतिरिक्त सचिव हरियाणा सरकार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग के पद पर हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में कार्यरत हूं। अभी सरकारी आवास उपलब्ध नहीं होने के कारण मैं अपने गुर्जर समाज के गुर्जर भवन सेक्टर-28डी चंडीगढ़ में निवास कर रही हूं। रानी नागर ने कहा है कि वह ईश्वर एवं अपने समाज की आजीवन आभारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें: ये है बहादुर बेटी... गुरदासपुर में 7 KM तक 80 की स्पीड पर स्कूटी भगा छात्रा ने लुटेरों को पकड़ा

chat bot
आपका साथी