हरियाणा के शिक्षामंत्री भी कोरोना की चपेट में, 24 घंटे में राज्‍य में 28 की मौत, 2294 नए केस

हरियाणा में कोरोना कहर बरपा रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 28 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान राज्‍य के शिक्षामंत्री सहित 2294 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 08:56 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 08:56 AM (IST)
हरियाणा के शिक्षामंत्री भी कोरोना की चपेट में, 24 घंटे में राज्‍य में 28 की मौत, 2294 नए केस
हरियाणा के शिक्षामंत्री भी कोरोना की चपेट में, 24 घंटे में राज्‍य में 28 की मौत, 2294 नए केस

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दोरान कोरोना से 28 लोगों की मौत हो गई और 2294 लोग संक्रमित मिले। उच्च शिक्षा के महानिदेशक के निजी सचिव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर शिक्षा सदन दो दिन के लिए बंद कर दिया है।  पिछले 24 घंटों में 1828 मरीजों ने कोरोना को हराया  284 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। करनाल व हिसार में चार-चार, अंबाला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में तीन-तीन, फरीदाबाद व पंचकूला में दो-दो तथा रोहतक, पानीपत, नारनौल, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद व कैथल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

1828 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 284 गंभीर

प्रदेश में अभी तक 83 हजार 353 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 65 हजार 143 मरीज ठीक हो चुके और 17 हजार 328 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को फरीदाबाद में 287, गुरुग्राम में 260, कुरुक्षेत्र में 235, अंबाला में 180, करनाल में 160, यमुनानगर में 150, पंचकूला में 143, सोनीपत में 141, पानीपत में 127, हिसार में 108, रेवाड़ी में 86, पलवल में 70, झज्जर में 62, सिरसा में 56, भिवानी में 46, नारनौल में 38, फतेहाबाद में 31, जींद में 30, कैथल में 28, रोहतक में 24 तथा चरखी दादरी में नौ संक्रमित मिले।

ठीक होने वालों की बात करें तो  पानीपत में 205, पानीपत में 182, सोनीपत में 165, करनाल में 164, फरीदाबाद व अंबाला में 118-118, पंचकूला में 115, यमुनानगर में 109, सिरसा में 74, रोहतक में 72, भिवानी में 71, रेवाड़ी में 69, नारनौल में 64, झज्जर में 63, हिसार में 54, कुरुक्षेत्र में 49, पलवल में 46, कैथल में 45, फतेहाबाद में 42 तथा नूंह में तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे। 

छह हजार 829 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.11 फीसद,   रिकवरी रेट 78.15 फीसद और  मामलों के दोगुने होने की अवधि घटकर 30 दिन पर आ गई है। कोरोना से 882  मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कोरोना संक्रमित

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया है। ट्वीट कर इस बारे में जानकरी दी। लोगों से भी अपील की है कि पिछले दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह जांच करा लें और खुद को क्वारंटाइन कर लें। चार दिन पहले कैबिनेट मंत्री ने हिसार, रेवड़ी, महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम किए थे। मंगलवार को उन्हें खांसी हो रही थी। इसके बाद उन्होंने जांच कराया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच की गई थी। सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। 6 सितंबर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री की जांच की कई थी।

दीपेंद्र मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर बताया जा रहा है। दीपेंद्र के संपर्क में रहने वाले कई कांग्रेसी नेताओं ने जांच कराई तो उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में हैं।

कोरोना मीटर

24 घंटे में संक्रमित : 2,294

24 घंटे में मौत :  28

कुल संक्रमित : 83,353

अब तक स्वस्थ : 65,143

एक्टिव केस : 17,328

कुल मौत : 882

--------------

कोरोना : हरियाणा की तस्वीर (पिछले दो सप्ताह के दौरान)

2.86 करोड़ आबादी, दस लाख पर सक्रिय केस, 618.85 स्वस्थ दर, 78.15

10 लाख पर टेस्ट,54059

100 पुष्ट मामलों पर अभी संक्रमण दर,20.8

प्रत्येक सौ पुष्ट मामलों पर करीब तीन लोगों की हुई मौत, 1.05

2.8 फीसद पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण की दर में रोजाना औसत वृद्धि।

chat bot
आपका साथी