हरियाणा के सीएम मनोहरलाल हुए होम क्वारंटाइन, परिवहन निदेशालय भी तीन दिन के लिए बंद

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने खुद को हाेम क्‍वारंटाइन कर लिया है। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संपर्क में आए थे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 08:31 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 08:31 AM (IST)
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल हुए होम क्वारंटाइन, परिवहन निदेशालय भी तीन दिन के लिए बंद
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल हुए होम क्वारंटाइन, परिवहन निदेशालय भी तीन दिन के लिए बंद

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ रहे ग्राफ के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन दिन के लिए होम क्वारंटाइन हो गए हैं। चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर कई कमांडो और कर्मचारियों के संक्रमित होने और कोरोना पॉजिटिव पाए गए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद सीएम ने यह कदम उठाया। हालांकि, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, लेकिन उन्होंने एहतियात के तौर पर खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री निवास पर इंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। साथ ही सभी बैठकें भी स्थगित कर दी गई है।

तीन दिन के लिए सीएम आवास पर इंट्री बंद, सभी बैठकें की गई स्थगित

वहीं, परिवहन निदेशालय में 17 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मुख्यालय को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 996 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 737 ठीक हुए। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और 187 की हालत चिंताजनक है। कोरोना के अभी तक 50 हजार 926 मरीज मिले हैं जिनमें 42 हजार 793 मरीज कोरोना को हरा चुके। सात हजार 555 केस एक्टिव हैं।

996 नए संक्रमित मिले, 737 ठीक हुए, 11 मरीजों की मौत, 187 की हालत चिंताजनक

पिछले 24 घंटे के दौरान पंचकूला में 114, गरुग्राम में 111, पानीपत में 98, अंबाला में 92, फरीदाबाद में 88, रोहतक में 72, करनाल में 58, सोनीपत, रेवाड़ी व यमुनानगर में 50-50, हिसार में 44, कुरुक्षेत्र में 33, सिरसा में 25, पलवल में 23, कैथल में 20, चरखी दादरी में 17, भिवानी में 16, नारनौल में 13, फतेहाबाद में 11, झज्जर में छह तथा जींद में पांच संक्रमित मिले।

पहली बार मरीजों का ग्राफ 50 हजार के पार, 42 हजार 793 मरीज ठीक होकर लौटे

फरीदाबाद में 122, गुरुग्राम में 92, पानीपत में 70, सोनीपत में 64, अंबाला में 55, रेवाड़ी में 48, पंचकूला में 47, कुरुक्षेत्र में 41, रोहतक में 40, पलवल में 38, सिरसा में 22, नारनौल में 17, हिसार में 13, चरखी-दादरी में 12, फतेहाबाद में 11, नूंह में 10, भिवानी में आठ, झज्जर में छह तथा कैथल में दो मरीज ठीक होकर घर लौटे। करनाल में तीन, फरीदाबाद व पानीपत में दो-दो तथा पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

------

'' प्रिय मित्रों। मैं पिछले दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूं जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है जो निगेटिव आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अपने आपको तीन दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर रहा हूं। सजग रहें, सुरक्षित रहें।

                                                                                               - मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ट्वीट।

-------

कोरोना मीटर

24 घंटे में संक्रमित : 996

24 घंटे में मौत :  11

कुल संक्रमित :  50,926

अब तक स्वस्थ : 42,793

एक्टिव केस : 7,555

कुल मौत : 578

 -------

 हरियाणा की तस्वीर (पिछले दो सप्ताह के दौरान)

2.86 करोड़ आबादी, दस लाख पर सक्रिय केस, 269.82, स्वस्थ दर, 84.03

10 लाख पर टेस्ट, 35932

100 पुष्ट मामलों पर अभी संक्रमण दर, 20.17

प्रत्येक सौ पुष्ट मामलों पर करीब तीन लोगों की हुई मौत, 1.13

2.1 फीसद पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण की दर में रोजाना औसत वृद्धि

chat bot
आपका साथी