हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष ओपी धनखड़ ने अमित शाह व केंद्रीय नेताओं से भेंट की

हरियाणा भाजपा के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दिल्‍ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की। वह केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 03:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 03:00 PM (IST)
हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष ओपी धनखड़ ने अमित शाह व केंद्रीय नेताओं से भेंट की
हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष ओपी धनखड़ ने अमित शाह व केंद्रीय नेताओं से भेंट की

नई दिल्‍ली, जेएनएन। हरियाणा भाजपा के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आज नई दिल्‍ली के दौर पर पहुंचे। उन्‍होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। उन्‍होंने अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। धनखड़ ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं के साथ हरियाणा की राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की। अमित शाह ने धनखड़ को प्रदेया भाजपा अध्‍यक्ष का कार्यभार संभालने पर धनखड़ को बधाई दी।

बता दें कि ओमप्रकाश धनखड़ को हाल में ही हरियाणा भाजपा का अध्‍यक्ष बनाया गया है। उन्‍होंने बृहस्‍पतिवार काे रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अध्‍यक्ष पद का कार्यभार संभाला। इसके बाद धनखड़ आज सुबह दिल्ली दौर पर पहुंचे। नई दिल्‍ली में उन्‍होंने सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्‍होंने वरिष्‍ठ नेता बीएल संतोष से भी मुलाकात की।

धनखड़ अपने दिल्ली के दौरे में भाजपा के अन्‍य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वह राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के वरिष्‍ठ पदाधिकारियों व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। ओमप्रकाश धनखड़ दिल्‍ली पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह ने धनखड़ ने बधाई दी और पार्टी को हरियाणा में तेजी से विस्‍तार देने को कहा। इसके साथ ही उन्‍होंने सरकार और संगठन के बीच आपसी समन्‍वय को जरूरी बताया।

बाद में अमित शाह ने ट्वीट कर भी ओमप्रकाश धनखड़ को बधाई दी। उन्‍होंने लिख है, हरियाणा भाजपा के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को नई जिम्‍मेदारी के लिए शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं किसानों व गरीबों के हितों के लिए समर्पित धनखड़ के नेतृत्‍व में हरियाणा भाजपा को नई ऊर्जा व शक्ति मिलेगी।

इसके बाद धनखड़ कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं से से भी मुलाकात की है। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद धनखड़ का दिल्ली का पहला दौरा है। बता  दें कि लंबे विचार-विमर्श के बाद ओमप्रकाश धनखड़ को हरियाणा भाजपा का अध्‍यक्ष बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी