विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाएं: आहूजा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों और परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाएं ताकि जनता को उनका सही लाभ समय पर मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:20 AM (IST)
विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाएं: आहूजा
विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाएं: आहूजा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों और परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाएं ताकि जनता को उनका सही लाभ समय पर मिल सके। उपायुक्त ने वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में विशेषकर विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत अधिक महिलाओं को जोड़कर उन्हें लाभांवित किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सके। मिशन के अधिकारी महिला समूह के माध्यम से तहसील, खंड और जिला स्तर पर गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं को अमल में लाएं। इन योजनाओं पर कार्य करने से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी निवारण होगा। यह दोनों परियोजनाएं गांवों का विकास और नक्शा बदलने में अहम भूमिका निभा सकती है। जिला के 249 तालाबों को स्वच्छ बनाने का करें काम

ठोस कचरा प्रबंधन में गांवों से एकत्रित होने वाले कूड़े से खाद बनाने और तरल कचरा से तालाबों को स्वच्छ बनाने का कार्य किया जाना है। इसलिए इस वर्ष के दौरान इन योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा अमलीजामा पहनाएं और जिला के 249 तालाबों को स्वच्छ बनाने का कार्य करें। यदि तालाब स्वच्छ होंगे तो भूमिगत जल रिचार्ज होगा और मवेशियों के लिए तालाबों में स्वच्छ पानी मिल सकेगा।

कमेटी का किया गया गठन

उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी, उपमंडल अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता की खंड स्तर पर कमेटी गठित की जो इन परियोजनाओं पर गांवों में तालाबों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन, डी-प्लान, एमपी लेड, प्रधानमंत्री आवास योजना, एक्स नवीनीकरण और अक्षय ऊर्जा विभाग सहित कई योजनाओं पर समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, जिला विकास और पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी