शिमला घूमने निकले थे पांच दोस्त, कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, मौत

रायपुररानी के पांच लोगों की मौत का समाचार आते ही क्षेत्र में मातम पसर गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 06:42 PM (IST)
शिमला घूमने निकले थे पांच दोस्त, कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, मौत
शिमला घूमने निकले थे पांच दोस्त, कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, मौत

राज सिगला, रायपुररानी (पंचकूला) : कालका-शिमला एनएच पर डेटघराट के पड़ोथा में कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से खंड रायपुररानी के पांच लोगों की मौत का समाचार आते ही क्षेत्र में मातम पसर गया। चार युवक 20 से 25 वर्ष के थे जबकि एक व्यक्ति 42 का था। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सभी आपस में दोस्त थे और पंचकूला से शिमला व कुफरी घूमने जा रहे थे। घटना की जानकारी रविवार सुबह घास काटने के लिए जा रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई से शवों को बाहर निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया। मृतकों की पहचान गांव मीरपुर निवासी हुस्नपाल गुर्जर (42) पुत्र पीरदिया राम, महावीर कुमार (25) पुत्र सुमेरचंद, विपुल शर्मा (24) पुत्र मनोज शर्मा, सचिन धीमान (23) पुत्र राजेश, राहुल खान (22) पुत्र बाबू खान गढ़ी कोटाहा के तौर पर हुई। हुस्नपाल, विपुल और सचिन रायपुररानी मार्केट कमेटी कार्यालय में कार्यरत थे। पांचों दोस्त शिमला में हो रही बर्फबारी देखने शनिवार सायं पांच बजे रवाना हुए थे। हुस्नपाल बहुत ही मिलनसार स्वभाव का होने के कारण पूरे कार्यालय सहित अनाज मंडी में भी बेहतर छवि से जाना जाता था। मृतक दो बेटियों व एक बेटे का पिता भी था। हुस्नपाल की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। फरवरी में होनी थी महावीर की शादी

महावीर कुमार कांट्रेक्ट बेस पर कार्यरत था व तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी नवंबर माह में दूसरी बहन की शादी के बाद अब परिजन महावीर की शादी की तैयारी में थे। विपुल शर्मा भी कांट्रेक्ट बेस पर कार्यरत अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था व फरवरी माह में शादी होनी थी। विपुल के पिता मनोज की भी लगभग दो वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। एक ही गांव के तीन लोगों को लील गया हादसा

सचिन धीमान एसआरएम कॉलेज में बीटेक का छात्र था। परिजनों ने बताया कि कभी सपने में भी नही सोचा था ऐसी घटना हो जाएगी। राहुल खान के पिता बाबू खान मोरनी सब तहसील में रीडर पद पर कार्यरत हैं व बेटे की कोचिग को लेकर कुछ ही दिन पहले पंचकूला स्थित सरकारी मकान में शिफ्ट हुए थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार को गांव गढ़ी कोटाहा आए थे व राहुल अपने दोस्तों के साथ शिमला जाने के लिए निकला था। गांव गढ़ी कोटाहा में एक साथ तीन युवकों की मृत्यु को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। गाड़ी को काटकर निकालने पड़े दो शव

कालका-शिमला एनएच पर पड़ोथा क्षेत्र के समीप पहुंचे तो शनिवार देर रात उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सभी पांचों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को खाई और गाड़ी से बाहर निकाला। दो शव गाड़ी में इस तरह से फंस गए थे कि गाड़ी को कटर से काटकर शव बाहर निकालने पड़े। पुलिस की ओर से परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। रविवार दोपहर करीब एक बजे तक एक मृतक युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। जिसमें मृतक के पिता सहित अन्य दो रिश्तेदार मौजूद थे। इस दौरान अपने बेटे को खोने के गम में पिता बेसुध हो बैठे, वहीं, अन्य रिश्तेदारों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। एसएसपी बोले : हादसे की जांच जारी

एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने बताया कि कालका-शिमला एनएच पर कार खाई में गिरी है जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी