इस 'जंग' की आग नहीं हो रही शांत, तबाह होने के कगार पर बड़ा राजनीतिक परिवार

हरियाणा काा एक बड़ा राजनीतिक परिवार विवाद के कारण सियासी तबाही के कगार पर पहुंच गया है। चाचा अभय चौटाला व दुष्‍यंत चौटाला की जंग शांत होने की जगह बढ़ती जा रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 09:30 AM (IST)
इस 'जंग' की आग नहीं हो रही शांत, तबाह होने के कगार पर बड़ा राजनीतिक परिवार
इस 'जंग' की आग नहीं हो रही शांत, तबाह होने के कगार पर बड़ा राजनीतिक परिवार

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा में अलग-अलग पार्टियों के नाम से छह बार सत्ता में रहने वाले ताऊ देवीलाल के परिवार की जंग लगातार बढ़ रही है। चौटाला परिवार में जंग की आग शांत नहीं होने से हरियाणा का यह बड़ा राजनीतिक परिवार तबाही के कगार पर पहुंच गया है। भतीजे दुष्यंत चौटाला और चाचा अभय सिंह चौटाला के विवाद ने इनेलो के राजनीतिक अस्तित्व पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि न तो चाचा झुकने को तैयार हैं और भतीजा रुकने को राजी है। ताऊ देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला की पार्टियों ने हरियाणा में कभी जनता पार्टी, जनता दल, समाजवादी जनता पार्टी तो कभी इनेलो के झंडे तले राज चलाया है।

चाचा-भतीजे की जंग ने तबाह कर दिया ताऊ का राजनीतिक कुनबा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के बावजूद पिछले विधानसभा चुनाव में इनेलो के 19 विधायक चुनकर आए थे। अभय चौटाला व दुष्यंत चौटाला के आपसी झगड़े तथा भाजपा के बढ़ते प्रभाव का असर है कि अब इनेलो विधायक दल के नेता अभय सिंह चौटाला के साथ उनके समेत मात्र तीन विधायक रह गए हैं। जिन चार विधायकों नैना सिंह चौटाला, पिरथी नंबरदार, राजदीप फौगाट और अनूप सिंह धानक ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को समर्थन दे रखा है। अब इन चारों विधायकों ने अभय सिंह चौटाला का तख्ता पलट करने में देर नहीं लगाई।

न अभय चौटाला झुकने को तैयार और न दुष्यंत चौटाला रुकने को राजी, और बढ़ेगी दोनों में तकरार

राजनीति का ऊंट कब किस करवट बैठ जाए, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। यह कहावत इनेलो पर पूरी तरह से खरी उतर रही है। ताऊ देवीलाल के गोहाना में हुए जयंती समारोह के दौरान चाचा अभय सिंह चौटाला और भतीजे दुष्यंत चौटाला में राजनीतिक तकरार की नींव पड़ी थी। इससे पहले हालांकि कई बार मनमुटाव की खबरें छनकर बाहर आई। लेकिन, इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में गोहाना रैली में जिस तरह से हुल्लड़बाजी हुई, उसका दोषी दुष्यंत और उनके भाई दिग्विजय चौटाला को मानते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद पैदा हुई जननायक जनता पार्टी।

अभय की चार विधायकों के विरुद्ध दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की याचिका पर स्पीकर करेंगे सुनवाई

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के कुछ नेताओं ने चाचा भतीजे की गलफहमियां दूर करने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें इस काम में सफलता नहीं मिल पाई। यह अलग बात है कि अभय चौटाला अभी भी किसी तरह का मनमुटाव नहीं होने का दावा करते हुए मीडिया को उनके पारिवारिक झगड़े में न पडऩे की सलाह देते हैं, लेकिन दुष्यंत पीछे मुड़ने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा की सुषमा महज 25 साल की उम्र में बनीं थीं मंत्री, कभी नहीं भूल पाएंगे लोग

अभय चौटाला के साथ अब वेद नारंग और ओमप्रकाश बड़़वा दो विधायक बचे हैं। इनमें वेद नारंग के भी देर सबेर भाजपा में जाने की चर्चाएं चल रही हैं। यह राजनीतिक जंग का ही नतीजा है कि दुष्यंत चौटाला ने अभय के साथ कम विधायक होने की दलील देते हुए राजदीप फौगाट को इनेलो विधायक दल का नेता बना दिया।

तकनीकी तौर पर नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनूप धानक और पिरथी नंबरदार इनेलो के ही विधायक हैं, क्योंकि न तो उन्होंने इनेलो छोड़ी और न ही जेजेपी ज्वाइन की है। इन चारों विधायकों ने जेजेपी को अपना समर्थन दे रखा है। उनकी विधानसभा से सदस्यता रद कराने के लिए अभय सिंह चौटाला ने स्पीकर के पास याचिका दायर कर रखी है, जिस पर 13 अगस्त को फैसला आना है।

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली की CM बनने पर सुषमा ने ऐसे ऊंचा किया हरियाणा का सिर, जानें पूरा वाक्‍या

स्पीकर कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि उन्हें इनेलो विधायक दल का नेता बदले जाने संबंधी परपित्र मिला है, लेकिन अभय सिंह चौटाला ने चार विधायकों के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई के लिए जो पत्र दे रखा है, उस पर पैरलर सुनवाई चलेगी। ऐसे में माना जा रहा कि चाचा भतीजे की यह जंग यहीं खत्म नहीं होने वाली है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी