कृषि सिखलाई कोर्स के बाद ले सकते हैं लोन:शिव

कृषि विज्ञान केंद्र गांव घो में डिप्टी डायरेक्टर डॉ बिक्रम ¨सह के निर्देशों पर बकरी पालन सिखलाई कोर्स करवाया गया। सहायक प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र ¨सह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र घो में इस सिखलाई कोर्स में 30 बेरोजगार नौजवानो, किसानो तथा महिलाओं को बकरी पालन की ट्रे¨नग दी गई। वहीं उन्होंने बताया कि इस ट्रे¨नग के दौरान बकरी के पालन पोषण, उनकी खुराक बनाने की विधि, उनके रखरखाव के लिए शेड बनाना, उनको बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण के बारे में तथा वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया बताया गया। स्टेट बैंक पठानकोट से पहुंचे चीफ एल.डी.एम. शिव कुमार ने कहा कि इस कोर्स के सर्टिफिकेट के आधार पर बैंक से लोन भी लिया जा सकता है जिसकी सरकार की ओर से 25त्‍‌न से 33त्‍‌न तक सब्सिडी भी दी जाती है। इस मौके पर डॉ. सुनील कश्यप, डॉ. अमित कौल, गुलजार ¨सह, सुनीत ¨सह, गगनदीप, रजत कुमार, पुष्प कुमार, सुशांत शर्मा, अरुण कुमार व अन्य मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 04:11 PM (IST)
कृषि सिखलाई कोर्स के बाद ले सकते हैं लोन:शिव
कृषि सिखलाई कोर्स के बाद ले सकते हैं लोन:शिव

संवाद सहयोगी, माधोपुर : कृषि विज्ञान केंद्र गांव घो में डिप्टी डायरेक्टर डॉ बिक्रम ¨सह के निर्देशों पर बकरी पालन सिखलाई कोर्स करवाया गया। सहायक प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र ¨सह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र घो में इस सिखलाई कोर्स में 30 बेरोजगार नौजवानो, किसानो तथा महिलाओं को बकरी पालन की ट्रे¨नग दी गई। स्टेट बैंक पठानकोट से पहुंचे चीफ एलडीएम शिव कुमार ने कहा कि इस कोर्स के सर्टिफिकेट के आधार पर बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। इस मौके पर डॉ. सुनील कश्यप, डॉ. अमित कौल, गुलजार ¨सह, सुनीत ¨सह, गगनदीप, रजत कुमार, पुष्प कुमार, सुशांत शर्मा, अरुण कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी