पंचकूला में पकड़ी एक्‍सपायर दवाएं जखीरा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : ड्रग कंट्रोल विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित एक प्लाट से लाखों रुपये की एक्सपायर दवाइयां बरामद की हैं। विभाग द्वारा एक्सपायर दवाइयों का काला कारोबार करने वाले एक व्यक्ति से ऐसी दवा बरामद हाेने के बाद छापेमारी की गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 29 May 2015 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 09:29 PM (IST)
पंचकूला में पकड़ी एक्‍सपायर दवाएं जखीरा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : ड्रग कंट्रोल विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित एक प्लाट से लाखों रुपये की एक्सपायर दवाइयां बरामद की हैं। विभाग द्वारा एक्सपायर दवाइयों का काला कारोबार करने वाले एक व्यक्ति से ऐसी दवा बरामद हाेने के बाद छापेमारी की गई।

ड्रग कंट्रोलर आफिसर सरिता मलिक व असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर नरेंद्र आहूजा ने बताया कि लाइव सेवा संगठन नाम की एनजीओ के लोगों ने इस बारे में सूचना दी थी। एनजीओ को कुछ दिन पहले यह जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का एक व्यक्ति एक्सपायर दवाइयों का कारोबार करता है। इसके बाद उन्होंने उस संदिग्ध व्यक्ति से मोबाइल फोन पर संपर्क करना शुरू किया और उससे एक्सपायर दवाइयों की खरीद-फरोख्त संबंधी बात की।

लाइव सेवा संगठन के संचालकों सतीश व अमरजीत कपूर ने बताया कि वह व्यक्ति शुक्रवार को लगभग साढ़े 11 बजे सहारनपुर से मनीमाजरा पहुंचा और फिर संगठन के पंचकूला सेक्टर-24 स्थित कार्यालय में आया। इससे बातचीत के दौरान ही संगठन द्वारा ड्रग कंट्रोल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद विभाग की टीम वहां पहुंची और उससे और गहन पूछताछ के बाद उसे औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के प्लाट नंबर 42 में लेकर आई।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वहां गोदाम में लाखों की कीमत की एक्सपायर दवाइयां मिलीं। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर नरेंद्र आहुजा ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान राकेश के रूप में हुई है। वह खुद को वहां दवाइयों की दुकान चलाने वाला बता रहा है।

chat bot
आपका साथी