पंचकूला में बुजुर्ग की मौत, 38 नए केस

व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में अब मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 AM (IST)
पंचकूला में बुजुर्ग की मौत, 38 नए केस
पंचकूला में बुजुर्ग की मौत, 38 नए केस

जागरण संवाददाता, पंचकूला : जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में अब मरने वालों की संख्या चार हो गई है। सेक्टर-4 के 72 वर्षीय बुजुर्ग ने अब कोरोना से दम तोड़ दिया है। इस मामले में परिवार की लापरवाही सामने आई है। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि दो दिन पूर्व सेक्टर-4 के एक परिवार के तीन सदस्यों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें तीन लोग संक्रमित पाए गए थे। लेकिन घर में 72 वर्षीय बुजुर्ग का टेस्ट नहीं करवाया था। घर में ही उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 लेकर आए। फिर उनका रैपिड टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी कोरोना की पुष्टि हुई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सेक्टर-10 स्थित एक्सिस बैंक के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह पूरा ग्रुप एक साथ बैठता और खाना खाता था। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी बैंक बंद नहीं किया गया और मंगलवार को पूरा दिन कर्मचारी एवं ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी रहा। डॉ. जसजीत कौर ने कहा कि बैंक प्रबंधन से बात की जा रही है और बैंक को कुछ दिन के लिए बंद करवाया जाएगा। एक पूरा ग्रुप कोरोना से संक्रमित मिला है। बैंक को पूरी तरह सेनिटाइज भी करवाया जाएगा। वहीं, पंचकूला में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 26 पंचकूला से और 12 दूसरे क्षेत्रों से हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 1209 तक पहुंच चुका है और 615 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 405 इस समय एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी