डायलासिस सेंटर का उद्घाटन आज

जासं, पंचकूला : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज 23 फरवरी को पंचकूला सेक्टर 6 में डायलासि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 06:51 PM (IST)
डायलासिस सेंटर का उद्घाटन आज
डायलासिस सेंटर का उद्घाटन आज

जासं, पंचकूला : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज 23 फरवरी को पंचकूला सेक्टर 6 में डायलासिस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा तथा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजन गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। पंचकूला के सिविल सर्जन डॉ. वीके बंसल ने बताया कि इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते अभी तक 300 मरीजों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि मरीजों को डायलासिस की यह सुविधा 959 रुपये में दी जाएगी, जबकि ट्यूब लगाने की फीस मात्र 272 रुपये होगी। इनके लिए बाजार में 2000 रुपये से अधिक फीस ली जाती है।

chat bot
आपका साथी