डीजीपी से मिले बलजीत के परिजन

जासं, पंचकूला : नारायणगढ़ के बलजीत सुसाइड मामले में सोमवार को पीड़ित पक्ष ने पुलिस महानिदेश

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 03:01 AM (IST)
डीजीपी से मिले बलजीत के परिजन
डीजीपी से मिले बलजीत के परिजन

जासं, पंचकूला : नारायणगढ़ के बलजीत सुसाइड मामले में सोमवार को पीड़ित पक्ष ने पुलिस महानिदेशक डॉ. केपी सिंह से मुलाकात की। डीजीपी को मृतक बलजीत के छोटे भाई जोगेंद्र ने बताया कि उन्होंने केपी सिंह से मुलाकात कर जल्द बाकी 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने की माग की है। डीजीपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे एसपी से बात कर उचित कार्रवाई के निर्देश देंगे। जोगेंद्र ने कहा कि मामले को करीब 20 दिन हो गए हैं और अभी तक पुलिस ने रामनाथ नामक एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकि 6 आरोपियों को अभी तक पुलिस ने नहीं गिरफ्तार किया है। जोगेंद्र ने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें उसके द्वारा आरोपियों के नाम लिए गए हैं। मृतक बलजीत सिंह ने 21 दिसंबर 2016 को लालपुर गाव में रामनाथ गुर्जर के आवास पर आत्महत्या की थी और उसके पास से मिले सुसाइड नोट में उसने रामनाथ और हरियाणा भाजपा के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। बलजीत से मिले सुसाइड नोट और मुख्य आरोपी रामनाथ के मुताबिक विधानसभा में बलजीत के घरवालों को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये का लेन-देन हुआ था।

chat bot
आपका साथी