बेसहारा संदीप का नया बसेरा होगा इटली, दंपती ने लिया संदीप को गोद

दो साल का बेसहारा संदीप जिसे अपनों ने ठुकरा दिया तो बेगानों न अपना लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:22 AM (IST)
बेसहारा संदीप का नया बसेरा होगा इटली, दंपती ने लिया संदीप को गोद
बेसहारा संदीप का नया बसेरा होगा इटली, दंपती ने लिया संदीप को गोद

जागरण संवाददाता, पंचकूला : दो साल का बेसहारा संदीप जिसे अपनों ने ठुकरा दिया तो बेगानों ने फरिश्तों के रूप में अपना बना लिया। अपनों द्वारा बेसहारा छोड़े गए संदीप को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशु गृह ने सहारा दिया। अब संदीप का नया घर इटली होगा। इटली के दंपती ने संदीप को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्रोच्चारण की मधुर ध्वनि के बीच अडॉप्शन सेरेमनी में विधिवत रूप से गोद लिया। अडॉप्शन सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में पब्लिक रिलेशन विभाग के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल उपस्थित रहे। रॉकी मित्तल ने इटली दंपती को बच्चा सौंपकर और उनका मुंह मीठा करवा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद लगातार बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और बच्चों के कल्याण के लिए अनेकों गतिविधियों का संचालन कर रही है। इटली के दंपती ने किया परिषद का धन्यवाद

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया और इटली दंपती को बधाई देते हुए कहा कि संदीप भविष्य में उनका नाम रोशन करने का कार्य करेगा। इटली के दंपती ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि संदीप के आने से जिदगी में नया सवेरा हुआ है और वे संदीप को उच्च शिक्षित कर बड़ा अफसर बनाएंगे। इस अवसर पर अडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद और जिला बाल कल्याण अधिकारी सरबजीत सिंह सीबिया भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी