हेवी ड्राइविग लाइसेंस की रिन्यू ट्रेनिग पंचकूला में करने की मांग

शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल ने राज्य परिवहन आयुक्त डॉ. एसएस फुलिया को उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:16 AM (IST)
हेवी ड्राइविग लाइसेंस की रिन्यू ट्रेनिग पंचकूला में करने की मांग
हेवी ड्राइविग लाइसेंस की रिन्यू ट्रेनिग पंचकूला में करने की मांग

जासं, पंचकूला : पंचकूला के भारी वाहन चालकों के हेवी ड्राइविग लाइसेंस का नवीनीकरण कैथल की बजाय पंचकूला में ही करने के लिए शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल ने राज्य परिवहन आयुक्त डॉ. एसएस फुलिया को उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन देकर मांग की। जिसपर स्टेट परिवहन आयुक्त एसएस फुलिया आइएएस ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में कार्रवाई करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश सख्त रूप से दिए और विजय बंसल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द इस समस्या का निपटारा हो जाएगा। बंसल के अनुसार हेवी लाइसेंस की पंचकूला में रिन्यू ट्रेनिग होने से इलाके के हजारों युवाओं को फायदा होगा। विजय बंसल ने फुलिया को अवगत करवाया कि पहले इलाके के युवाओं को हेवी ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए करनाल जाना पड़ता था, जहां 90 दिनों की ट्रेनिग होती थी, परंतु सितंबर 2014 में उसे उनके प्रयासों से पंचकूला में ही एक ट्रेनिग सेंटर बनाया गया, जहां अब केवल 30 दिनों की ट्रेनिग में हेवी लाइसेंस बन जाता है। अब युवाओ व हेवी लाइसेंस धारकों को रिन्यू करवाने के लिए एक दिवसीय रिफ्रेश ट्रेनिग हेतु कैथल जाना पड़ता है, जबकि लाइसेंस पंचकूला से ही रिन्यू होता है। विजय बंसल ने इसी संदर्भ में फुलिया से मांग कि रिन्यू करवाने के लिए ट्रेनिग पंचकूला में ही शिफ्ट की जाए, जिससे युवाओं का समय तो बचेगा ही वही उनका फालतू खर्चा भी नही होगा क्योंकि सैंकड़ों किलोमीटर का सफर करके उन्हें कैथल जाना पड़ता है। हालांकि बंसल ने तर्क दिया कि जब हरियाणा सरकार में कार्यरत ड्राइवर्स का हेवी लाइसेंस नवीनीकरण पंचकूला में होता है तो युवाओ का भी यही होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी