डीसी ने पंचकूला में अफसरों को सौंपी चुनाव ड्यूटी

प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 06:57 PM (IST)
डीसी ने पंचकूला में अफसरों को सौंपी चुनाव ड्यूटी
डीसी ने पंचकूला में अफसरों को सौंपी चुनाव ड्यूटी

जागरण संवाददाता, पंचकूला : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बलकार सिंह ने लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी हैं। आचार संहिता की अनुपालना के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को बनाया गया है और उनके साथ कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमनपाल सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए हैं। सरकारी और निजी संपत्तियों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने संबंधी चुनाव आयोग के अधिनियम प्रीवेंसिव ऑफ डिफेंसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट की अनुपालना के लिए भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी तैनात किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों को तैनात किया गया है। उनके साथ नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पंचकूला, म्यूनिसिपल इंजीनियर पिजौर तथा कालका अपने-अपने क्षेत्र में इन अधिनियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। सभी खंड में बनाए गए सदस्य

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की संपत्तियों पर प्रचार सामग्री चस्पा करने संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमनपाल की होगी। उनके साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिजौर, बरवाला, रायपुररानी, मोरनी तथा जिला के क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम सचिवों को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। शिकायतों की मॉनीटरिग के लिए बनाया कंट्रोल रूम

डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधी शिकायतों की मॉनीटरिग के लिए जिला सचिवालय के कमरा नंबर 111 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इस कक्ष के नोडल अधिकारी नगराधीश गगनदीप सिंह को बनाया गया है और उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक अनीता कुमारी तथा सहायक मनमोहन धमीजा उनके साथ सदस्य के तौर पर मनोनीत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष का नंबर 1950 होगा। इस नंबर पर शिकायत देने के साथ साथ मतदाता सूचियों व मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मॉनीटरिग कमेटी का गठन

विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापनों की मॉनीटरिग के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बलकार सिंह होंगे। इस कमेटी के सदस्य के तौर पर एसडीएम पंकज कुमार सेतिया, एसडीएम कालका मनीता मलिक व गैर सरकारी सदस्य को शामिल किया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरदीप सिंह इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे। इस समिति के नोडल अधिकारी व समन्वय अधिकारी नगराधीश गगनदीप सिंह होंगे।

chat bot
आपका साथी