हरियाणा के एजी ऑफिस में कोरोना की दस्तक, न्यू सचिवालय में भी मिला मरीज

हरियाणा में कोराेना वायरस का हमला जारी है। कोरोना ने हरियाणा के एजी ऑफिस में भी दस्‍तक दे दी है। इसके साथ ही न्‍यू सचिवालय में भी कोरोना के मरीज मिले हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:28 AM (IST)
हरियाणा के एजी ऑफिस में कोरोना की दस्तक, न्यू सचिवालय में भी मिला मरीज
हरियाणा के एजी ऑफिस में कोरोना की दस्तक, न्यू सचिवालय में भी मिला मरीज

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना को हराने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इससे रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है तो पॉजिटिव रेट में गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 756 मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से रिकवरी रेट 82.62 फीसद के पार पहुंच गया है, जबकि पॉजिटिव रेट 0.2 फीसद की कमी के साथ 5.68 पर पहुंच गया। इस दौरान 623 नए संक्रमित मिले और  आठ मरीजों की मौत हो गई। 141 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

756 मरीज ठीक होकर घर लौटे,  623 नए संक्रमित मिले, आठ की मौत

कोराेना ने न्यू हरियाणा सचिवालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी। एजी आफिस और एडवोकेट जनरल कार्यालय में एक-एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद स्टाफ के दूसरे लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में अभी तक 37 हजार 796 संक्रमित मिले हैं जिनमें से 31 हजार 226 कोरोना को हरा चुके हैं। छह हजार 122 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

सिरसा में तीन, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक, कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा

24 घंटे के दौरान 21 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 169, रोहतक में 96, पानीपत में 50, गुरुग्राम में 46, अंबाला में 32, सोनीपत में 29, यमुनानगर में 22, फतेहाबाद में 21, रेवाड़ी में 20, सिरसा व करनाल में 19-19, झज्जर व कुरुक्षेत्र में 16-16, पलवल व भिवानी में 15-15, पंचकूला में 12, जींद में आठ, कैथल में छह, नूंह में पांच, हिसार में चार तथा नारनौल में तीन संक्रमित मिले।

फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 116, रोहतक में 95, रेवाड़ी में 80, सोनीपत में 46, करनाल में 35, अंबाला में 34, झज्जर में 25, नारनौल में 24, कुरुक्षेत्र में 22, यमुनानगर में 20, हिसार में 18, पंचकूला में 17, पलवल में 15, फतेहाबाद में 10, सिरसा में नौं, भिवानी में छह और पानीपत व कैथल में एक-एक मरीज ठीक होकर घर लौटा।  सिरसा में तीन, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक, कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। पांच हजार 255 की रिपोर्ट का इंतजार है। 

अब तक 448 की मौत

प्रदेश में कोरोना से 448 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 318 पुरुष और 130 महिला हैं। फरीदाबाद में 135, गुरुग्राम में 124, सोनीपत में 33, रोहतक में 24, अंबाला में 17, पानीपत में 19, नूंह में 12, करनाल व झज्जर में 11-11, हिसार व नूंह में 10-10, पलवल में नौं, रेवाड़ी में आठ-आठ, सिरसा व कुरुक्षेत्र में सात-सात, भिवानी में छह, जींद में पांच, फतेहाबाद व यमुनानगर में तीन-तीन, पंचकूला में दो तथा नारनौल व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

---------

कोरोना मीटर

24 घंटे में संक्रमित : 623

24 घंटे में मौत : 8

कुल संक्रमित : 37,796

अब तक स्वस्थ : 31,226

एक्टिव केस : 6,122

कुल मौत : 448

यह‍ भी पढ़ें:  अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी 

यह‍ भी पढ़ें:  अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी

यह‍ भी पढ़ें: Unlock 3.0: पंजाब में 5 अगस्त से खुलेंगे जिम व योग सेंटर, होटल-रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक Open

यह‍ भी पढ़ें: Exclusive Interview: जस्टिस लिब्राहन बोले- मुझे पहले दिन से पता था अयोध्या में बनकर रहेगा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी