कोरोना के बीच घग्गर नदी पर नए पुल का निर्माण शुरू, दो साल तक बंद रहेगी सड़क

घग्गर पार रहने वाले हजारों लोगों के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
कोरोना के बीच घग्गर नदी पर नए पुल का निर्माण शुरू, दो साल तक बंद रहेगी सड़क
कोरोना के बीच घग्गर नदी पर नए पुल का निर्माण शुरू, दो साल तक बंद रहेगी सड़क

राजेश मलकानियां, पंचकूला : घग्गर पार रहने वाले हजारों लोगों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को 50.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले घग्गर पुल का निर्माण शुरू हो गया। इस पुल के निर्माण के चलते सेक्टर-25 के पास सड़क को बंद कर दिया गया है। यह सड़क दो साल के लिए बंद रहेगी। इस पुल के निर्माण का शिलान्यास 11 फरवरी को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने किया था। यह पुल सेक्टर-24/26 के राउंड अबाउट से सेक्टर-20/21 तक घग्गर नदी पर बनेगा। सेक्टर-22 से लेकर सेक्टर-31 तक का क्षेत्र पंचकूला शहर का ही है। वर्तमान में क्षेत्र की आबादी करीब एक लाख के करीब पहुंच गई है। घग्गर पार का रिहायशी क्षेत्र करीब सात किलोमीटर में फैला हुआ है। अभी तक घग्गर पार से शहर में आने के लिए मात्र एक ही पुल है, लेकिन दो साल बाद घग्गर पार और पंचकूला शहर के पुराने सेक्टरों में अब यह फासला जल्द ही खत्म हो जाएगा। सेक्टर-24 /26 के राउंड अबाउट से सेक्टर-20 /21 की विभाजित सड़क तक घग्गर नदी पर बनने वाले 50.37 करोड़ पुल का ऑनलाइन शिलान्यास हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। उन्होंने भी वादा किया था कि जल्द ही इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा। चार से सात किमी का सफर कम होगा

घग्गर नदी पर नए पुल का निर्माण होने से चार से सात किलोमीटर का सफर कम होगा। वैसे तो सेक्टर-24 से 28 और 20 के बीच की दूरी मात्र एक किलोमीटर से भी कम है, लेकिन रास्ते में घग्गर नदी पर पुल न होने से सेक्टर-3/21 के पुल से गुजरकर जाना पड़ता है। ऐसे में सेक्टर-24 से 28 के निवासियों को चार से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। लेकिन जैसे ही सेक्टर-24/26 के राउंडअबाउट से सेक्टर-20/21 की विभाजित सड़क तक घग्गर नदी पर एक और पुल का निर्माण हो जाएगा, तो फासला मात्र एक से तीन किलोमीटर रह जाएगा। दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा फायदा

घग्गर नदी पर बनने वाला यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ को कनेक्ट करने वाली रिग रोड पीआर-7 का ही हिस्सा है। इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर घग्गर पार के हजारों निवासियों को जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला, मोहाली एयरपोर्ट पहुंचने में बहुत आसानी होगी। वहीं, पंचकूला-यमुनागर नेशनल हाईवे से भी पीआर-7 की कनेक्टिविटी हो जाएगी। कुल मिलाकर हिमाचल और यूपी से आने वाले वाहनों को भी काफी सुविधा होगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन एनके पायल ने बताया कि घग्गर पुल का निर्माण शुरू हो गया है। इस पुल पर 50.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पुल का निर्माण 31 अगस्त 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी