आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का निर्माण लटका

टिक्कर में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य सात माह से बंद है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:52 PM (IST)
आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का निर्माण लटका
आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का निर्माण लटका

संवाद सहयोगी, मोरनी : टिक्कर पंचायत के गांव टिक्कर में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य सात माह से बंद है। डिस्पेंसरी का टेंडर 11 फऱवरी 2019 को अलॉट हो चुका था लेकिन अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है।  निर्माण कार्य बंद होने से इसमें लगने वाला लोहे का सामान खऱाब हो रहा है। कार्य बंद होने के दौरान ठेकेदार ने लोहे की चौखटें व खिड़कियों में बारिश व धूप के कारण जंग लग गया है। ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से बंद हुए कार्य को ठेकेदार द्वारा जानबूझकर शुरू नहीं किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग 10.88 लाख की लागत से  जा रही आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को ठेकेदार के माध्यम से बनवा रहा है और इसका लेंटर तक का कार्य हो चुका है।  डिस्पेंसरी में मरीजों के लिए तीन कमरे, जिसमें बरामदा और शौचालय अटैच होगा। उसका प्लास्टर, बिजली, पानी की फिटिग, टाइलिग तथा पेंट आदि का कार्य अधूरा है। ग्रामीण अमरनाथ, दीप राम, चंद्रपाल नंबरदार, देवीदयाल, राजेंद्र शर्मा, माघी राम बमनोल, कश्मीरी लाल  पंच राजकुमार, पंच लाल सिंह व पंच पवन कुमार आदि ने कहा कि डॉक्टर पुरानी बिल्डिंग में ही लोगों को इलाज कर रहे हैं । आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की पुरानी बिल्डिंग की हालत काफी खराब है और बारिश के दौरान इसमें पानी टपकता है, जिससे दवाइयां व कागजात इत्यादि खराब हो रहे थे। आयुष विभाग ने इस बिल्डिंग को कंडम घोषित कर रखा है। विभाग को कई बार कहने के बावजूद कार्य शुरू नहीं करवाया गया है। जिससे मरीजों का इलाज करने में उन्हें काफी समस्या आ रही है।

-सत्यव्रत कौशिक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ठेकेदार से काम को दोबारा शुरू करवाया जाएगा। यदि चौखटें व लोहे का मैटीरियल खराब हुआ है तो उसको देखकर ही लगाया जाएगा। खराब मैटीरियल नहीं लगेगा।

-जेई हरविदर सिंह, पंचायती राज

chat bot
आपका साथी