सीएम ने विधानसभा में किसान कल्याण के लिए की कई घोषणाएं

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के नेता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान कल्याण को लेकर कई योजनाओं की घोषणा की।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 07:52 PM (IST)
सीएम ने विधानसभा में किसान कल्याण के लिए की कई घोषणाएं
सीएम ने विधानसभा में किसान कल्याण के लिए की कई घोषणाएं

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के नेता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान कल्याण को लेकर कई योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को होने वाले नुकसान को लेकर की जाने वाली गिरदावरी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पोर्टल बनाएगा।

सीएम ने कहा कि राज्य में जलभराव में जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें 12 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा जिन खेतों में किसानों ने फसल नहीं बोई वहां प्रति एकड़ 6 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। यही नहीं किसान अब अपनी डिटेल भी अपडेट करवा सकेंगे। किसान अब अटल सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी डिटेल कर अपडेट कर सकेंगे। उन्होंने इनेलो विधायक द्वारा दिए गए सुझाव के बाद टोल फ्री नंबर जारी करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी