सीएम मनोहर लाल बोले- व्यवस्था परिवर्तन में कामयाब रही सरकार, भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करनेे में पूरी तरह से सफल रही है। इन कार्यों के चलते इस बार उनकी सरकार तीन प्रतिशत वोट अधिक लेकर दूसरी बार सत्ता में आई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:41 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:41 AM (IST)
सीएम मनोहर लाल बोले- व्यवस्था परिवर्तन में कामयाब रही सरकार, भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल। (फाइल फोटो)

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन पर चलते हुए पिछले छह साल में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया तथा युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां दी। नौकरियों व तबादलों में भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह सब हमने वोटों के लिए नहीं, बल्कि समाज में लोगों को मेहनत के बूते किसी भी मुकाम तक पहुंचने का संदेश देने के लिए किया है। इन कार्यों के चलते इस बार हम तीन प्रतिशत वोट अधिक लेकर दूसरी बार सरकार में आए हैं।

मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वेबिनार के जरिये गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में जुड़े। करनाल के सांसद संजय भाटिया और राई के विधायक मोहन सिंह बडौली भी वेबिनार में जुड़े। इससे पहले सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मनोहर लाल ने वेबिनार में अपनी सरकार के छह साल के प्रमुख फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि जिस घर में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है, उसके लिए हमने पांच प्रतिशत अंक देने की व्यवस्था की है। न्यायालय ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की और कहा कि जन कल्याण की इससे बढिय़ा योजना दूसरी कोई नहीं हो सकती।

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पौने तीन करोड़ लोगों की आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए हमने परिवार पहचान पत्र के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इसके तहत स्थानीय कमेटियों के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति का सत्यापन करवाया जाएगा। लोगों को उपलब्ध शिक्षा, भोजन और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का पता लगाया जाएगा। इसके बाद, नीचे रह गए परिवारों की पहचान कर उन्हेंं सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। संपन्न व्यक्ति अपनी आजीविका स्वयं चला सकता है, जबकि कमजोर व्यक्ति को सहायता की जरूरत होती है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सादगी से जुड़े एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि वे एक बार सड़क किनारे बैठे एक सेन समाज के व्यक्ति से अपने बाल कटवाने लगे। तभी पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हेंं पहचान लिया और कहा कि इतने अच्छे सैलून छोड़कर आप पेड़ के नीचे बाल कटवा रहे हैं। इस पर पंडित दीन दयाल ने कहा कि सैलून वाले संपन्न हैं। यदि मैं उनसे बाल नहीं कटवाउंगा तो उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जबकि इनको पैसे की जरूरत है। मैं इससे बाल कटवाउंगा तो इसे रोजगार मिलेगा। इससे पहले हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पंचकूला में तथा सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने अलग-अलग कार्यक्रमों में पंडित दीनदयाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी