पूर्व पति की मौत का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने वाली पत्नी समेत छह पर केस

फर्जी दस्तावेजों का मामला आरोप पूर्व पत्नी ने जिंदा पति को कागजों में मार डाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:13 AM (IST)
पूर्व पति की मौत का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने वाली पत्नी समेत छह पर केस
पूर्व पति की मौत का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने वाली पत्नी समेत छह पर केस

राजेश मलकानियां, पंचकूला : मैं जिदा हूं या मर गया, इस उधेड़बुन में जी रहे गांव अभयपुर के एक व्यक्ति की शिकायत पर आखिरकार केस दर्ज हो गया है। इस मामले को दैनिक जागरण द्वारा उठाया गया था। जिसमें फर्जी दस्तावेज बनाने के खेल का पर्दाफाश किया गया था। अब लगभग चार महीने जांच करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, फर्जी शादी का सर्टिफिकेट सामने आया था। जिसके बाद महिला बड़े दम भर रही थी कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अब पुलिस ने महिला सहित छह लोगों पर केस दर्ज किया है। सेक्टर-20 पुलिस ने गांव अभयपुर के एक व्यक्ति कुणाल शर्मा की शिकायत पर काजल, उसके साथ लिव इन में रहने वाले कुणाल कुमार, सुनील कुमार, विपिन, सुनील और रामप्रसाद के खिलाफ धारा-120बी, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में आरोप है कि इन्होंने मिलकर काजल के पूर्व पति कुणाल शर्मा का फर्जी मृत्यु सर्टिफिकेट बनाया है। साथ पेंशन के लिए एक एफिडेविट भी दिया, जिसमें काजल ने खुद को विधवा बताया था। वार्ड नंबर 13 नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले गांव अभयपुर के मकान नंबर 430ए में रहने वाले कुणाल कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2011 में हुई थी। इन दोनों एक बेटी जानवी है। इन दोनों के बीच झगड़े होने लगे और कुणाल की पत्नी काजल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस कर दिया। कुणाल शर्मा के मुताबिक काजल का चाचा उसकी पिटाई करवाता था। जिसके बाद कुणाल ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का केस चला और नवंबर 2017 में दोनों के बीच तलाक मंजूर हो गया। अब दोनों अब अपनी-अपनी जिदगी व्यतीत कर रहे थे। जानकार बोला : तुम मर चुके हो

कुणाल शर्मा की जिदगी में 28 जून 2020 को उस समय तूफान आ गया, जब काजल के एक जानकार ने कुणाल शर्मा को बताया कि तुम मर चुके हो। यह सुनते ही कुणाल के पैरों तले जमीन खिसक गई। कुणाल यह बात मानने को तैयार नहीं था, लेकिन काजल के जानकार ने उसे एक सर्टिफिकेट दिखाया, जोकि चंडीगढ़ नगर निगम के रजिस्ट्रार की ओर से जारी किया गया था। इस मृत्यु सर्टिफिकेट पर काजल के हस्ताक्षर हैं। यह सब है सर्टिफिकेट में

नगर निगम चंडीगढ़ के इस मृत्यु प्रमाण में कुणाल कुमार शर्मा, मृत्यु तिथि 26-1-2018, आयु 27 वर्ष, माता का नाम शांति देवी, पिता का नाम राम नंदन शर्मा, मकान नंबर 1105, प्रथम मंजिल सेक्टर-4, पंचकूला लिखवाया गया। पंजीकरण की तिथि 5-2-2018 लिखी है और जारी करने की तिथि 18-7-2018 है। इस पर रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु मधू के हस्ताक्षर हैं और पैन से काजल के भी साइन किए हुए हैं। दूसरी बार में लगवा ली पेंशन

एक एफिडेविट काजल के पूर्व पति कुणाल कुमार शर्मा की ओर से दिया गया। जिसमें काजल सुपुत्री सुनील कुमार, मकान नंबर 355, गांव अभयपुर लिखा हुआ है। इसमें काजल ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि मैं विधवा हूं और अपने बच्चे की पेंशन लगवानी है। 31 मई 2019 को बने इस सर्टिफिकेट के मुताबिक काजल ने लिखा है कि मैंने अभी तक किसी भी जगह से पेंशन नहीं ली है। यह भी कहा है कि मैं दूसरी शादी नहीं करूंगी। अगर मैं शादी करती हूं, तो अपनी पेंशन कैंसल करवा दूंगी। एक बार काजल का आवेदन रद हो चुका था, जिसके बाद उसने तलाक के दस्तावेजों के आधार पर आवेदन करके अपने बच्चे की पेंशन लगवा ली। कुणाल ने दिया दूसरी शादी का सर्टिफिकेट

कुणाल शर्मा द्वारा काजल की दूसरी शादी का मैरिज सर्टिफिकेट भी दिया गया। जिसके मुताबिक काजल सुपुत्री सुनील ने कुनाल कुमार सुपुत्र प्रदीप कुमार, मकान नंबर 314, गांव अभयपुर, वार्ड नंबर 13, पंचकूला से सात फरवरी 2020 को शादी कर ली। जिनकी रजिस्ट्रेशन 27 फरवरी 2020 को नगर निगम में हुई है। लेकिन जांच में सामने आया था कि यह मैरिज सर्टिफिकेट भी फर्जी था। मामले में छह आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पता चल सके कि इन्होंने फर्जी दस्तावेज क्यों बनवाए।

-गुलाब सिंह, सेक्टर-19 चौकी प्रभारी

chat bot
आपका साथी