Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अमित शाह के वायरल वीडियो पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, कटारिया बोले- 'लोगों को भ्रमित कर की जा रही ओछी राजनीति'

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 11:45 PM (IST)

    गृहमंत्री अमित शाह के एक वायरल वीडियो को लेकर हरियाणा बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। सीएम के चीफ मीडिया कार्डिनेटर सुदेश कटारिया ने बताया कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमित शाह के वायरल वीडियो पर BJP ने कांग्रेस को घेरा (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया कार्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति के साथ संविधान के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। सुदेश कटारिया ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है इसलिए वो समाज के सामने गलत हथकंडे अपनाकर लोगों को भ्रमित करना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। कांग्रेस को देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओछी राजनीति कर रही कांग्रेस

    चीफ मीडिया कार्डिनेटर ने रविवार को चंडीगढ़ में कहा कि कांग्रेस अनाप-शनाप षड्यंत्र रचने का काम कर ओछी राजनीति कर रही है लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो कि गलत तरीके से एडिट कर बनाया गया है।

    ये भी पढ़ें: Chunavi Kisse: 'अम्पायर के कहने से पहले ही छोड़ दिया मैदान', जब अल्पमत में होने पर बोले अटलजी

    तेलंगाना की पुरानी रैली का बताया वीडियो

    वीडियो की सच्चाई बताते हुए कटारिया ने कहा कि असली वीडियो तेलंगाना की एक पुरानी रैली का है जब अमित शाह ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो वहां मुसलमानों के लिए आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। इसमें वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने का नहीं, बल्कि राज्य में मुस्लिमों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं। जनता 2024 के चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे को पूरा करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है जनता उसे पूरा करने में साथ देगी।

    ये भी पढ़ें: Train Cancelled: जम्मू मेल व शान-ए-पंजाब सहित कई ट्रेन रही रद, 12 दिन में रेलवे को हुआ 35 लाख से ज्यादा का नुकसान