बेसहारा गायों से निपटने के लिए बड़ी गोशाला की दरकार

पशुओं की तादाद लगातार बढ़ रही है और एक बड़ी गोशाला की दरकार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:10 AM (IST)
बेसहारा गायों से निपटने के लिए बड़ी गोशाला की दरकार
बेसहारा गायों से निपटने के लिए बड़ी गोशाला की दरकार

जागरण संवाददाता, पंचकूला : शहर में बेसहारा पशुओं की तादाद लगातार बढ़ रही है और एक बड़ी गोशाला की दरकार है। जब तक सुखदर्शनपुर में गोशाला का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक पंचकूला में बेसहारा पशुओं की समस्या खत्म नहीं हो सकती। वहीं, श्रीमाता मनसा देवी गोधाम में बनाए गए नए शेड में 202 गायों को पहुंचा दिया गया है। नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से इन गायों को पकड़ा गया और यहां पर छोड़ा गया। अब इन गायों की पूरी देखभाल पंचकूला गोशाला ट्रस्ट की ओर से की जा रही है। जिसका पूरा खर्च पंचकूला गोशाला ट्रस्ट की ओर से वहन किया जाएगा। इस शेड का शुभारंभ 15 अगस्त को किया गया था, जिसके बाद यहां पर बेसहारा गायों को लेने का काम शुरू कर दिया गया था और एक महीने में 202 गायें पहुंच चुकी हैं। गोशाला ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल, महासचिव डॉ. नरेश मित्तल, भूपिद्र गोयल, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, हरगोबिद गोयल ने बताया कि गोशाला में अब 250 गायों को रखने की व्यवस्था है। साथ ही अग्रवाल हेल्पलाइन की ओर से सरकार को प्रस्ताव दिया गया है कि बीमार एवं घायल गायों के लिए अस्पताल बनाकर दिया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस समय गोशाला में 1200 गाय पहले से ही हैं। गोशाला में गायों को चारा खिलाने के लिए वैसे तो रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन विशेष त्योहारों के मौकों पर यह संख्या तीन से चार गुना बढ़ जाती है। श्रद्धालु गायों को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा, खिलाने और मासिक व वार्षिक दान भी करते हैं। रोजाना गायों को 150 से 200 क्विंटल चारा खिलाया जा रहा है और चार से पांच हजार टन तूड़ी हर वर्ष गायों के लिए खरीदी जा रही है। 25 लाख रुपये तूड़ी पर प्रतिवर्ष खर्च किए जा रहे हैं, जबकि हरे चारे का खर्च इससे कई गुना अधिक है। एक बाड़े में 150 से 200 गायों को रखा जाता है। गायों के लिए डॉक्टर एवं दो फार्मासिस्ट रखे गए हैं, जोकि बीमार होने पर इनका इलाज करते हैं और रूटीन चेकअप भी किया जाता है। इसके अलावा सरकारी डॉक्टर भी आकर गायों की जांच करते हैं। मौके पर ट्रस्ट के सदस्य सतपाल सिगला, मिठुन लाल सिगला, हरीश गोयल, सतीश सिगला, अशोक गर्ग, अंशु अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अजय गर्ग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी