सीएम के ऑर्डर पर पंचकूला के राउंड अबाउट्स का हो रहा सौंदर्यीकरण

जागरण संवाददाता, पंचकूला : इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पंचकूला की तरफ से आयोजित एक होटल में बैठक का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 11:31 PM (IST)
सीएम के ऑर्डर पर पंचकूला के राउंड अबाउट्स का हो रहा सौंदर्यीकरण
सीएम के ऑर्डर पर पंचकूला के राउंड अबाउट्स का हो रहा सौंदर्यीकरण

जागरण संवाददाता, पंचकूला : इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पंचकूला की तरफ से आयोजित एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचकूला नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल, पूर्व डिप्टी मेयर पंचकूला सुनील तलवार एवं एचएसआइडीसी के अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में उद्यमियों ने अपनी मांगों को रखा और प्रशासक ने लोगों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के लिए सहयोग मांगा। राजेश जोगपाल ने कहा कि शहर और सड़कों की नुहार लगातार बदल रही है। लोगों को सड़क हादसों से बचाने के लिए शहर के राउंड अबाउट को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक लाइटों की संख्या कम करके हादसों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासक ने बताया कि शहर के राउंड अबाउट्स की ब्यूटीफिकेशन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आदेश दिया गया था और ब्यूटीफिकेशन के साथ सेफ्टी का आस्पेक्ट भी इसमें एड कर दिया है। पहले सड़कें और राउंड अबाउट्स इंडियन रोड कांग्रेस के वर्ष 1976 के कोड के हिसाब से बनती थीं। अब वर्ष 2017 का कोड आ गया है, जिसमें सुरक्षा को मुख्य तौर पर ध्यान में रखा गया है। पहले ही लग गई थी इंडियन रोड कांग्रेस के कोड की जानकारी

जोगपाल ने कहा कि अभी इंडियन रोड कांग्रेस का 2017 का कोड पब्लिश होना था, परंतु उन्हें इसकी जानकारी पहले हो गई थी और कोड पब्लिश होने से पहले ही पंचकूला के पुराने राउंड अबाउटस को तोड़कर इंडियन रोड कांग्रेस के नए कोड के हिसाब से नए राउंड अबाउट्स बनाने भी शुरू कर दिए गए थे। शुरू करने से पहले पंचकूला पुलिस का हादसों और उनमें हुई मौतों का पूरा रिकॉर्ड लेकर सर्वे किया गया कि कौन से राउंड अबाउट और कौन सी सड़क पर सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। अच्छे कार्यो के लिए राजेश जोगपाल का सम्मान

एसोसिएशन द्वारा राजेश जोगपाल का आभार जताया गया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पंचकूला इंडस्ट्रियल एस्टेट से संबंधित मुद्दों पर विचार किया गया। एचएसआइडीसी अधिकारियों ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया अब एचएसवीपी से एचएसआइडीसी के पास आ गया है और अब इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं से संबंधित लोगों को एचएसवीपी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब सारा काम प्रोफेशनल तरीके से किया जाएगा। राउंड अबाउट्स लोगों को सजा नहीं देंगे, वे मां की तरह रखेंगे

जोगपाल ने कहा कि आगामी माह में एचएसआइडीसी की ओर से इंडस्ट्रीज के लिए नौ और बेहतरीन पॉलिसी शुरू की जाएगी। निगम के टेक्नीकल कंसलटेंट नवदीप असीजा ने बताया कि अब जो सड़कें और राउंड अबाउट्स बनाए जा रहे हैं, वो लोगों को सजा नहीं देंगे और वे एक मां की भूमिका निभाते हुए वाहन की गति को कंट्रोल करेंगे। गलती होने पर भी माफ करेंगे। पंचकूला के मुकाबले चंडीगढ़ में तीन गुना मौतें

वर्ष 2016 में पंचकूला में सड़क हादसों में 40 मौतें हुई हैं, जबकि वर्ष 2017 में 30 मौतें हुई। पंचकूला के मुकाबले चंडीगढ़ में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या तीन गुना ज्यादा है। चंडीगढ़ में भी ट्रैफिक लाइट्स की तकनीक फेल हो चुकी है। अब ट्रैफिक लाइट्स की जगह सुरक्षित राउंड अबाउट्स बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी