शादी की सालगिरह पर ही उजड़ गया मोनिका का सुहाग

फोन करने वाले ने बताया कि इस हादसे में सुरेश कुमार की मौत हो गई है। यह सुनते ही मोनिका बेसुध होकर चिलाने लगी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 02:14 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 02:14 AM (IST)
शादी की सालगिरह पर ही उजड़ गया मोनिका का सुहाग
शादी की सालगिरह पर ही उजड़ गया मोनिका का सुहाग

राजेश मलकानियां, पंचकूला :

एडिशनल इनकम टैक्स ऑफिसर सुरेश कुमार की मंगलवार को शादी की सालगिरह थी। रात 2 बजे उन्होंने अपनी पत्नी मोनिका को फोन कर इसकी बधाई भी दी, लेकिन मोनिका को बिल्कुल भी आभास नहीं था कि यह सुरेश कुमार का आखिरी फोन कॉल है। मंगलवार को जैसे ही दिल्ली के करोलबाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में अग्निकांड की सूचना मिली, मोनिका समेत पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। मोनिका टीवी देखने लगी। परिवार को पता था कि सुरेश कुमार अक्सर इसी होटल में रुका करते थे। इसी बीच आए एक फोन कॉल से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा। फोन करने वाले ने बताया कि इस हादसे में सुरेश कुमार की मौत हो गई है। यह सुनते ही मोनिका बेसुध होकर चिलाने लगी । चीख-पुकार सुनकर पड़ौसी भी उनके घर पहुंच गए।

सुरेश कुमार पंचकूला सेक्टर 2 स्थित कार्यालय में भी तीन साल पूर्व तक बतौर आयकर अधिकारी कार्यरत रहे। प्रमोशन के बाद उनका तबादला ं दिल्ली हो गया था। सुरेश कुमार सोमवार को दिल्ली चले जाते थे और शुक्रवार को वापस पंचकूला आ जाते थे। दिल्ली में होटल अर्पित पैलेस में ही ऑफिस की ओर से उन्हें रहने के लिए कमरा उपलब्ध कराया गया था। दिल्ली में ही सुरेश कुमार की बहन भी रहती है। परिजनों के मुताबिक जब उनका दिल करता था, तो यदाकदा वह उनके पास भी चले जाते थे। पिछले सप्ताह आए थे घर

गत सप्ताह भी वह अपने घर पर आये थे। उनकी मुलाकात अपने पड़ौसी कृष्ण लाल से भी हुई थी। कृष्ण लाल ने बताया कि सुरेश कुमार काफी मिलनसार व्यक्ति थे। कृष्ण लाल मंगलवार को हादसे के बाद जब सुरेश कुमार के घर पहुंचे, तो मोनिका ने उन्हें हादसे की जानकारी दी। यह भी पता चला कि मंगलवार को ही उनकी शादी की सालगिरह थी। अंतिम संस्कार के लिए पंचकूला लाया जाएगा शव

सुरेश कुमार की पत्नी मोनिका भी एचपीएमसी बद्दी में बतौर सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर तैनात हैं। सुरेश कुमार का बेटा सुमेन कुमार बंगलुरु में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। पिता की मौत की खबर सुनते ही सुमेन कुमार फ्लाइट्स से दिल्ली के लिए रवाना हो गया। उनका शव पंचकूला लाया जाएगा और यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी