युवाओं और सेना के हित में है अग्निपथ : वंदना पोपली

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने अग्निपथ योजना का विरोध करने पर कांग्रेस को घेरा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2022 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2022 06:45 PM (IST)
युवाओं और सेना के हित में है अग्निपथ : वंदना पोपली
युवाओं और सेना के हित में है अग्निपथ : वंदना पोपली

जासं, पंचकूला : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने अग्निपथ योजना का विरोध करने पर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि सेना तथा केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना जैसी योजना को लाकर देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है, लेकिन कुछ लोगों को यह सहन नहीं हुआ। इसलिए तमाम तरह के भ्रामक प्रचार किए जा रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता पोपली ने कहा अग्निपथ योजना राष्ट्रहित में है, अग्निवीरों के हित में है। पत्रकारों से बातचीत में वंदना ने कहा कि दुश्मन के इरादों को भांपते हुए आक्रमण का त्वरित व ठोस जवाबी कार्रवाई के लिए युवा फौज समय की बड़ी जरूरत है। भारत सरकार के मार्गदर्शन में तीनों सेनाओं ने काफी सोच समझकर अग्निपथ योजना तैयार की है। अग्निपथ योजना के अंतर्गत नियमित भर्ती से तीन गुना ज्यादा भर्ती की जानी है। अग्निवीरों में से 25 प्रतिशत जवानों को नियमित किया जाएगा तथा बाकी युवा जो प्रशिक्षित होकर निकलेंगे उन्हें चार साल बाद रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे, जिसकी गारंटी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी दी है। अग्निपथ तमाम तरह से देश के हित में है, अब युवाओं को शार्ट सर्विस कमीशन की तरह ही अग्निवीर बनने का अवसर मिला है। केंद्र सरकार को अर्धसैनिक बलों में प्रशिक्षित जवान मिलेंगे, वहीं राज्य सरकारों को भी अपने पुलिस बल के लिए सेना द्वारा प्रशिक्षित जवान मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी