मुर्रा भैंस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

By Edited By: Publish:Sat, 28 Apr 2012 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2012 07:49 PM (IST)
मुर्रा भैंस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

पंचकूला, जागरण संवाददाता : पारवाला गाव में मुर्रा नस्ल की भैंस ने दो समय का दूध मिलाकर 19.1 लीटर दूध देकर पंचकूला जिले में तीन साल का पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। हरियाणा सरकार की स्कीम के तहत समय-समय पर पशुपालन विभाग मुर्रा नस्ल को बचाए रखने के लिए गावों में दूध की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता रहता है, जिसमें 13 से 16 लीटर दूध देने वाली भैंस को 5 हजार, 16 से 19 लीटर दूध देने वाली भैंस को 10 हजार, 19 लीटर से ऊपर दूध देने वाली भैंस को 15 हजार रुपये भैंस के मालिक को दिया जाता है। इसके अलावा पशुपालन विभाग भैंस का आधा बीमा करने का खर्चा देता है। इसी योजना को लेकर गाव पारवाला में मुनादी कराई गई, जिसमें पारवाला गाव के पशुपालक तरसेम उर्फ श्यामा पुत्र कपूर चंद की भैंस का दूध की 26, 27, 28 अप्रैल को सुबह-शाम 6 बजे दूध निकाला गया, जिसकी एवरेज 19.1 लीटर एक दिन आई। भैंस के दूध की जाच पशुपालन विभाग के उपनिदेशक राममेहर मोर, पशु चिकित्सक सुखदेव राठी, जगदीश चंद, हुकम चंद व गाव की सरपंच की मौजूदी में की गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी