बरवाला क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में रही गणतंत्र दिवस की धूम

राजकीय प्राथमिक पाठशाला रिहौड़ में सरपंच मधुबाला व अनुराधा ने तिरंगा फहराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:16 AM (IST)
बरवाला क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में रही गणतंत्र दिवस की धूम
बरवाला क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में रही गणतंत्र दिवस की धूम

संस, बरवाला : राजकीय प्राथमिक पाठशाला रिहौड़ में सरपंच मधुबाला व अनुराधा ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मोहन लाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद थे। बतौड़ के सरकारी स्कूल में सरपंच लक्ष्मण दास, गांव की बेटी निशा व एडवोकेट मोनिका ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान हेम सिंह राणा, मनीष कुमार एडवोकेट वरियाम सिंह, एशियाड विजेता शेर सिंह मलिक, पंचायत सदस्य प्रेमचंद, मुकेश कुमार, नेहा, प्रिसिपल जितेंद्र शर्मा प्राइमरी स्कूल की मुख्य अध्यापिका अमरजीत कौर भी मौजूद थीं।

करण पब्लिक स्कूल जलौली में चेयरमैन नरेंद्र राणा व कोऑर्डिनेटर वंदना सिंह ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए, जिससे देश में अमन, एकता और भाईचारा बना रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने देश भक्ति कार्यक्रम पेश किए। न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बरवाला में चेयरमैन दीपचंद शर्मा व वाइस प्रिसिपल अंजू शर्मा ने स्कूल में ध्वजारोहण की रस्म अदा की। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने कई देश भक्ति कार्यक्रम पेश किए। कैंब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अलीपुर में चेयरमैन सिम्मी ढींगरा व निदेशक सूरज ढींगरा ने झंडा फहराया और विद्यार्थियों को देश प्रेम की भावना से प्रेरित किया। माउंट लिट्रा जी स्कूल कोट में स्कूल चेयरमैन नरेंदर सिगला ने तिरंगा फहराया।

इसके अलावा स्वामी देवी दयाल संस्थान गोलपुरा बरवाला में चेयरमैन अशोक जिदल व महासचिव अमित जिदल ने झंडा फहराया और सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। राजकीय महाविद्यालय बरवाला में प्रिसिपल डॉ. मधु मेहता ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में कॉलेज की पीआरओ संध्या सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी