पंचकूला में नहीं खुले प्राइवेट स्कूल

जागरण संवाददाता, पंचकूला : नेशनल इंडिपेंडेंट्स अलाइस (नीसा) के बुलावे पर मंगलवार को पंचकूला के प्राइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 08:58 PM (IST)
पंचकूला में नहीं खुले प्राइवेट स्कूल
पंचकूला में नहीं खुले प्राइवेट स्कूल

जागरण संवाददाता, पंचकूला : नेशनल इंडिपेंडेंट्स अलाइस (नीसा) के बुलावे पर मंगलवार को पंचकूला के प्राइवेट स्कूल बंद रहे। कई स्कूलों की बसें बच्चों को लेने घरों से सुबह आ गई, परंतु जब उन्हे पता लगा कि स्कूल बंद हैं, तो वह बच्चे भी वापस भेज दिए गए। सुरक्षा एक्ट को लेकर स्कूल बंद किए गए थे। ब्रिटिश स्कूल के डायरेक्टर संजय सेठी, द गुरुकुल के डायरेक्टर संजय थरेजा, सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डायरेक्टर कृत सराय और होलमार्क स्कूल के डायरेक्टर जिप्तेश गर्ग ने बताया कि हाल ही में यमुनानगर के एक प्राइवेट स्कूल में एक विद्यार्थी की तरफ से प्रिंसिपल रितू छाबड़ा की गोलियां मारकर हत्या के मामले को लेकर पूरे हरियाणा के प्राइवेट स्कूल बंद किए गए है। हंसराज पब्लिक स्कूल, भवन विद्यालय स्कूल, ब्रिटिश स्कूल सेक्टर-8, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 और 4, होलमार्क स्कूल सेक्टर-15, न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल सेक्टर-15, गुरुकुल स्कूल मदनपुरा, सॉपिंस स्कूल सेक्टर-9, सेंट जेवियर स्कूल सेक्टर-20 के अलावा शहर के एक दर्जन से अधिक प्राइवेट स्कूल बंद रहे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान कुलभूषण ने कहा कि सरकारी इस मामले में सरकार चुप बैठी है। कई प्राइवेट स्कूलों के मालिकों और प्रिंसिपलों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ सरकार अध्यापकों, प्रिंसिपल, मैनेजमेंट के साथ जुड़े लोगों, चालकों और स्कूल के नॉन टीचिंग स्कूल की सुरक्षा यकीनी बनाए। एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग जिलों के उपायुक्तों को मांगपत्र भी दिया गया है।

chat bot
आपका साथी