प्ले एक्ट में सेक्टर-6 स्कूल रहा आगे

जासं, पंचकूला : प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा भी अनेकों प्रतियोगिताएं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
प्ले एक्ट में सेक्टर-6 स्कूल रहा आगे
प्ले एक्ट में सेक्टर-6 स्कूल रहा आगे

जासं, पंचकूला : प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा भी अनेकों प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 में वीरवार को खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड के लगभग 200 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोक गायन व ड्रामा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कीट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 व द्वितीय स्थान संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 ने प्राप्त किया। एक एक्ट प्ले में सेक्टर-6 स्कूल ने पहला व संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 ने दूसरा स्थान हासिल किया। लघु नाटिका में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी ने प्रथम, समेकित सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सोलो डास में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।

ग्रुप डास में समेकित विद्यालय रहा अव्वल

ग्रुप डास में समेकित सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-17 ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। मौके पर वरिष्ठ लेक्चरर पंजाबी अरवेल सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता सुभाष शर्मा व नमिता, हिंदी प्रवक्ता अरविंद कुमार व मोनिका, अर्थशास्त्र प्रवक्ता रमेश सेन व जियोग्राफी प्रवक्ता आरएस चौहान, संस्कृति विद्यालय सेक्टर-20 से प्रवक्ता बिंदु शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी