हैफेड खरीदेगा सूरजमुखी की फसल

जासं, पंचकूला : हैफेड की ओर से जिले के किसानों की सूरजमुखी की फसल की खरीद के लिए शेड्यूल जारी किया ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
हैफेड खरीदेगा सूरजमुखी की फसल
हैफेड खरीदेगा सूरजमुखी की फसल

जासं, पंचकूला : हैफेड की ओर से जिले के किसानों की सूरजमुखी की फसल की खरीद के लिए शेड्यूल जारी किया है। 21 जुलाई को जिला के गाव हगोली, समानवा, ठरवा, काजनपुर, मानकटबरा, हगोला व खेड़ी गाव के किसानों की सूरजमुखी की फसल की खरीद नई अनाजमंडी अंबाला में की जाएगी। इसी प्रकार 22 जुलाई को गाव टिब्बी माजरा, बडोना कला, रायपुररानी, बडोना खुर्द, गंनौली, कोटी व रत्तेवाली के किसानों की सूरजमुखी की फसल की खरीद की जाएगी। शेष बचे गावों के किसानों की सूरजमुखी की फसल की खरीद के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा। हैफेड द्वारा नई अनाजमंडी अंबाला शहर में सूरजमुखी की फसल की खरीद की जाएगी। फसल बिक्री के लिए किसान द्वारा फसल बिजाई प्रमाण पत्र दिखाना होगा जोकि संबंधित तहसीलदार व पटवारी द्वारा जारी किया गया हो। इसके अतिरिक्त किसानों को अपने साथ सूरजमुखी फसल की बिक्री के लिए मौके पर आधार कार्ड व बैंक खाता भी लाना होगा।

chat bot
आपका साथी