खंड स्तर पर पेंशन के लिए लगेंगे खुले दरबार

जासं, पंचकूला : हरियाणा सरकार की ओर से लिए गए निर्णय अनुसार 29 अगस्त को प्रात: 10 बजे खंड विकास एवं

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 06:32 PM (IST)
खंड स्तर पर पेंशन के लिए लगेंगे खुले दरबार

जासं, पंचकूला : हरियाणा सरकार की ओर से लिए गए निर्णय अनुसार 29 अगस्त को प्रात: 10 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी के प्रागण में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभपात्रों एवं नए आवेदकों की समस्याओं के समाधान के लिए खण्ड स्तर पर खुला दरबार आयोजित किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. विशाल सैनी ने बताया कि इसी कड़ी में शुक्रवार को जाट धर्मशाला बरवाला में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभपात्रों तथा नए आवेदकों की समस्याओं के समाधान के लिए दरबार लगाया गया। दरबार में लगभग 100 लोग उपस्थित हुए व खंड बरवाला के अंतर्गत आने वाले बैंकों ने भी भाग लिया। पेंशन योजनाओं से संबंधित समस्याओं के निवारण के संबंध में करीब 40 लाभपात्रों ने नई पेंशन के लिए आवेदन किया और सभी लाभपात्रों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। मौके पर एसईपीओ व रजन तथा ग्राम सचिव भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैंप खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर व मोरनी में भी लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी