एसडीएम ने निगरानी समिति की बैठक ली

संस, कालका/पिंजौर : उपमंडल अधिकारी (ना.) कालका आशुतोष राजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में उपमंडल

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 06:04 PM (IST)
एसडीएम ने निगरानी समिति की बैठक ली

संस, कालका/पिंजौर : उपमंडल अधिकारी (ना.) कालका आशुतोष राजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में उपमंडल स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जब भी कोई अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज होता है तो उसकी सूचना तहसील कल्याण अधिकारी कालका को अवश्य दें ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र लाभ दिया जा सके। इसके अलावा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम की पालना के लिए चलाई जा रही स्कीमों जैसा की ग्रामीण पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए अत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि देने, मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता, अंतरजातीय विवाह, शगुन स्कीम के तहत राशि देने व डिबेट सेमिनार कराने बारे जिला कल्याण अधिकारी द्वारा चलाई जा रही शिक्षा संबंधित स्कीमों जैसा डा. भीमराव अंबेडकर छात्र योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लिए चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए समिति के सदस्यों को प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के बारे में प्रचार प्रसार करने के लिए कहा ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके और वे इसका लाभ उठा सके। बैठक में तहसीलदार कालका डॉ. कुलदीप सिंह, पुलिस प्रतिनिधि, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रताप सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी जोगिंद्र सिंह, गैर सरकारी सदस्य गुरमेल सिंह, प्रेमचंद, गुरचरण सिंह व महेंद्र कक्कड़ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी