कार को बचाते समय नाले में गिरा ट्रक

संस, पिंजौर : पिंजौर के एंट्री प्वाइंट पर बना गोल चक्कर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। यहां

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 06:00 PM (IST)
कार को बचाते समय नाले में गिरा ट्रक

संस, पिंजौर : पिंजौर के एंट्री प्वाइंट पर बना गोल चक्कर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। यहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार देर रात करीब 11 बजे नानकपुर से दिल्ली जा रहा एक ट्रक गोल चक्कर के पास से जा रही कार को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा। ट्रक चालक ने बताया कि वह सीमेंट लेकर जा रहा था। एक दम से कार आगे आ गई, लोडिड होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण ट्रक सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा। ट्रक का टायर फट गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं हिमशिखा व मल्ला की ओर से आने वाले बड़े वाहनों का रास्ता बंद हो गया। मालूम हो कि 15 अप्रैल को भी एक ट्रक ने उक्त चौक पर बना गोल चक्कर तोड़ दिया था। लोगों ने बताया कि जब से उक्त स्थान पर गोल चक्कर बनाया है, तब से यहां पर हादसों की संख्या बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी