भगाना कांड को गंभीरता से लेगी हरियाणा सरकार

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार भगाना में दलित उत्पीड़न की घटना और उनके धर्म परिवर्तन पर गंभीर

By Edited By: Publish:Tue, 11 Aug 2015 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2015 01:04 AM (IST)
भगाना कांड को गंभीरता 
से लेगी हरियाणा सरकार

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार भगाना में दलित उत्पीड़न की घटना और उनके धर्म परिवर्तन पर गंभीर है। राज्य के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज और परिवहन व आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुए है। स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि धर्म परिवर्तन करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। यदि कोई स्वेच्छा से करना चाहे तो उसकी मर्जी, लेकिन किसी लालच, दबाव और उत्पीड़न के तहत धर्म परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार पूरे मामले पर निगाह रखे हुए है।

विज ने कहा कि यह भी पिछली हुड्डा सरकार की लापरवाही से जुड़ा मामला है। पिछली सरकार ने भगाना के दलित समुदाय के लोगों को न्याय नहीं दिया, जिस कारण वे आंदोलन पर उतर आए हैं। प्रदेश के परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि राज्य में सामंजस्य बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और हम इसे लेकर गंभीर है। जो लोग पलायन कर रहे, उनकी वापसी के लिए राज्य सरकार गंभीर प्रयास करेगी।

chat bot
आपका साथी