केंचुए से खाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया

जागरण संवाददाता, पंचकूला कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की ओर से 30 युवकों व युवतियों को केंचुए स

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 06:32 PM (IST)
केंचुए से खाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया

जागरण संवाददाता, पंचकूला

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की ओर से 30 युवकों व युवतियों को केंचुए से खाद तैयार करने की ट्रेनिंग दी गई। तीन दिवसीय ट्रेनिंग में वर्मी कंपोस्ट का महत्व, फार्म अवशेष उपलब्धता एवं सदुपयोग, वर्मी तकनीक, वर्मी कंपोस्ट इकाई का प्रारूप एवं आर्थिक विश्लेषण आदि विषयों का विस्तापूर्वक जानकारी दी गई। केंद्र के समन्वयक व कोर्स डायरेक्टर डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि आज हर गाव में स्वच्छ भारत की कड़ी में वर्मी कंपोस्ट यूनिट का होना कुदरत के लिए हवन कराने के तुल्य है, जिसके तहत ग्रामीण घर में पशुओं का गोबर व अन्य अवशेष का सही इस्तेमाल कर जमीन की ताकत बढ़ाकर व स्वरोजगार का रूप देकर एक अग्रणीय किसान बन कर एक मशाल बन सकते है। इस प्रशिक्षण में डॉ. एसएस पिलानिया, डॉ. आरएस चौहान, डॉ. जेएन भाटिया, डॉ. ओपी लठवाल व प्रगतिशील किसानों ने समझाया तथा सभी प्रशिक्षार्थियों को एक-एक किलोग्राम केंचुए देकर यूनिट चलाने को कहा। इसके साथ 30 ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन के बारे में बताया गया। डॉ. बलवान सिंह ने पंचकूला का वातावरण मशरूम उत्पादन के लिए अन्य जिलों की अपेक्षा उत्तम बताया।

chat bot
आपका साथी