कार ने रौंदा दो की मौत, एक गंभीर

संस, लालडू : अंबाला-चंडीगढ़ मुख्यमार्ग पर वीरवार सुबह आलमगीर मोड पर एक कार ने बाइक सवार व उसके साथ ख

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 07:55 PM (IST)
कार ने रौंदा दो की मौत, एक गंभीर

संस, लालडू : अंबाला-चंडीगढ़ मुख्यमार्ग पर वीरवार सुबह आलमगीर मोड पर एक कार ने बाइक सवार व उसके साथ खड़े दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते मोड़ पर खड़े दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद कार समेत फरार हुए चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों डेहर स्थित भारत पेट्रोलियम फैक्ट्री में सुबह की शिफ्ट में काम करते थे। आलमगीर मोड़ पर सुबह बाइक पर पहुचा किरण कुमार पुत्र भगवानदास निवासी लालडूमंडी वहा खड़े रामनिवास व अमरजीत के पास रुककर बातें करने लगे। इस दौरान अंबाला की और से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हे रौंदते हुए चंडीगढ़ की ओर निकल गई। हादसे में अमरजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रामनिवास व किरण को डेराबस्सी सिविल अस्पताल से सेक्टर-32, चंडीगढ़ के जीएमसीएच रेफर किया गया। रामनिवास को जीएमसीएच में मृत करार दिया गया जबकि किरण को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसआइ राजिंदर सिंह के अनुसार किरण ने कार का नंबर नोट कराया है। उसके बयान पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभी मृतकों के वारिस नहीं पहुचे थे। वारिसों के पहुचने पर शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके हवाले किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी