धोखाधड़ी में दंपती पर मामला दर्ज

संस, डेराबस्सी : स्थानीय पुलिस ने एसएस जैन सभा की एक दुकान बेचकर करीब 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी करन

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 08:58 PM (IST)
धोखाधड़ी में दंपती पर मामला दर्ज

संस, डेराबस्सी : स्थानीय पुलिस ने एसएस जैन सभा की एक दुकान बेचकर करीब 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक एलआईसी एजेंट महिला को गिरफ्तार किया है। दुकान के खरीदार सुरिदर कुमार पुत्र रिषी राम निवासी आदर्श नगर की शिकायत पर पुलिस ने महिला व उसके पति पर केस दर्ज किया था। पति फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरजीत सिंह ने बताया कि एसएस जैन सभा की एक दुकान पवन कुमार के पास किराए पर थी। उसने अवैध रुप से यह दुकान सुरिदर कुमार को 12 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया और सुरिदर ने 10.88 लाख रुपये पवन कुमार की पत्‍‌नी प्रेम कुमारी को बीती 9 जुलाई को अदा कर दिए। इसकी एवज में दंपतीं ने सुरिदर को आगे दुकान का कब्जा भी दे दिया, जबकि दुकान एसएस जैन सभा की थी जिसे किरायेदार के नाते पवन आगे बेचने का हकदार नहीं था। सुरिदर के अनुसार उसने उक्त दंपत्ति से पैसे मागे पर दंपती उसे पैसे लौटाने से आनाकानी करती रही। इस पर पुलिस ने प्रेम कुमारी व उसके पति पवन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर प्रेम कुमारी को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने पर पुलिस को एक दिन का रिमाड हासिल हुआ है।

chat bot
आपका साथी