पंचकूला का नहीं हो रहा विकास : रणधीर सिंह

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jul 2014 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jul 2014 09:40 PM (IST)
पंचकूला का नहीं हो रहा विकास : रणधीर सिंह

जागरण संवाददाता, पंचकूला : भारतीय जनता पार्टी सूचना प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रणधीर सिंह सैनी ने अपने समर्थकों के साथ पंचकूला ग्रामीण इलाकों में संपर्क किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले दस साल के शासन में पंचकूला की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया है, इसीलिए यह इलाका हर क्षेत्र में पिछड़ गया है। सैनी ने कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस का वही हाल होगा, जो केंद्र में हुआ है। सैनी पंचकूला के गांवों खंगेसरा, श्यामटू और खटौला खटोली, भगवानपुर, डंडारड़ू में पहुंचे।

उन्होंने ग्रामीणों के साथ में नुक्कड़ सभाएं की और कहा कि प्रदेश में समान विकास चाहिए, तो भाजपा को मौका देना होगा, क्योंकि राज्य में अभी तक परिवारों की पार्टियां चली है। पिछले लंबे अर्से में कांग्रेसी नेताओं ने इन क्षेत्रों की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा, यही कारण है कि हर विकास का काम रोहतक, झज्जर जैसे जिलों तक सीमित रहा। उनके साथ में सुच्चा सिंह, सतीश कुमार शर्मा, सुखविंद्र सिंह, कुलविंद्र, महेद्र पाल शर्मा, करनैल सिंह फौजी, प्रदीप कुमार, पवन कुमार खौटाला सैनी, गुरनाम सिंह सरपंच, सरदार परमजीत, जगदीश कुमार, राजेंद्र कुमार, महेद्र सिंह, हरभजन, रामकुमार सरपंच, खुशवंत सिंह सैनी, कुलदीप सिंह, राजकुमार सैनी, रामस्वरूप, जगदीश सिंह, ब्राहमण पाल राणा, जितेंद्र सिंह सैनी, वजीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी