मां मनसा देवी और काली मां के चरणों में 10.91 लाख का चढ़ावा

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:36 PM (IST)
मां मनसा देवी और काली मां के चरणों में 10.91 लाख का चढ़ावा
मां मनसा देवी और काली मां के चरणों में 10.91 लाख का चढ़ावा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : श्रीमाता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पंाचवें दिन माता के चरणों में 10 लाख 91 हजार 785 रुपये राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढ़ाई है। इसके अलावा 53 हजार 500 रुपये की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है। उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 32 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 30 सिलवर के नग चढ़ाए हैं। इस प्रकार 62 नग चांदी का वजन 473.112 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में कुल 8 लाख 85 हजार 66 रुपये तथा काली माता मंदिर कालका में दो लाख 6 हजार 719 रुपये की राशि चढ़ाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 28 हजार 700 रुपये तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 22 हजार 300 रुपये और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1650 रुपये व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 900 रुपये की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 30 हजार 350 रुपये तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 23 हजार 200 रुपये की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के 200 डॉलर भी माता मनसा देवी के मंदिर में चढ़ाए गए हैं। कालका में पांचवे नवरात्र में लगभग 1940 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 9232 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है ओर अब तक 79 लाख 32 हजार 763 रुपये की राशि चढ़ाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में 63787 व काली माता मंदिर कालका में 22067 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

chat bot
आपका साथी