जिले में छह केंद्रों पर होगा कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास

कोरोना वैक्सीन को लेकर शुभ संकेत दिखाई देने लगे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 06:10 PM (IST)
जिले में छह केंद्रों पर होगा कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास
जिले में छह केंद्रों पर होगा कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास

जागरण संवाददाता, पलवल: कोरोना वैक्सीन को लेकर शुभ संकेत दिखाई देने लगे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। सात जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले के छह केंद्रों पर पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) के जरिये वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को परखा जाएगा। यह पूर्वाभ्यास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होडल, दूधौला, हथीन, अलावलपुर व दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि सभी छह केंद्रों पर आयोजित होने वाले पूर्वाभ्यास को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके बारे में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिग भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को पूर्वाभ्यास के लिए बुलाया जाएगा। पूर्वाभ्यास के दौरान न ही किसी को इंजेक्शन लगाया जाएगा और न ही वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इस दौरान जो भी खामियां सामने आएंगी, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा। इससे वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। तीन चरणों में होगा टीकाकरण कार्यक्रम: सिविल सर्जन ने बताया कि आठ-दस दिन में वैक्सीन आने की उम्मीद है। वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण के कार्यक्रम को तीन चरणों में चलाया जाएगा। प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे। पहले चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, व तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। 24 कोल्ड चेन केंद्रों में रखी जाएंगी वैक्सीन: नोडल अधिकारी डा.योगेश मलिक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 24 कोल्ड चेन सेंटर तैयार किए गए हैं। बस वैक्सीन का इंतजार है। कोरोना वैक्सीन को दूसरी वैक्सीन से अलग दो से आठ डिग्री के तापमान पर रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी