टिड्डी दल को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू

जिलाधीश एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिले में टिड्डी दल के संभावित खतरे से फसलों व मानव जीवन के बचाव के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व सचिव नगरपालिका नागरिकों व किसानों को टिड्डी दल से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे। ग्राम व वार्ड स्तर पर गठित यूथ कमेटी की मदद से भी जागरुकता बढ़ाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:13 AM (IST)
टिड्डी दल को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू
टिड्डी दल को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू

जागरण संवाददाता, पलवल : जिलाधीश एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिले में टिड्डी दल के संभावित खतरे के मद्देनजर फसलों व मानव जीवन बचाव के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व सचिव नगरपालिका नागरिकों व किसानों को टिड्डी दल से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे। ग्राम व वार्ड स्तर पर गठित यूथ कमेटी भी लोगों को जागरूक करेंगी। बकौल जिलाधीश नरवाल, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत कृषि उप निदेशक को पेस्टीसाइड के प्रबंध करने के साथ ही मैन, मैटीरियल, मशीन के मांग अनुरूप आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिले के प्रगतिशील किसानों के वाट्सएप ग्रुप बनाने, पेस्टीसाइड की गुणवत्ता जांच के लिए नियमित सैंपलिग सहित टिड्डी दल से बचाव के अन्य आवश्यक कार्यों को सुनिश्चित करते हुए नियमित रिपोर्ट देने को कहा गया है। सारे जिले के अधिकारी रहेंगे अलर्ट :

जिलाधीश ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियुक्त सुपरवाइजर अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, इंसीडेंट कमांडर्स व पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। अग्निशमन अधिकारी को उपमंडल पलवल, हथीन व होडल में कीटनाशकों के स्प्रे के लिए उपकृषि निदेशक से मशविरा कर दो-दो फायर टेंडर तैनात करने को कहा गया है। एडीसी इस कार्य के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे, जबकि व उपमंडल स्तर पर यह जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम की होगी। पुलिस अधीक्षक व उनके मातहत अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से जिलेवासियों को बचाव संबंधी कार्यों के प्रति सतर्क किया जाएगा। बॉक्स..

कंट्रोल रूम को दें सूचना

टिड्डी दल के संभावित हमले को लेकर किसी प्रकार की सूचना व जानकारी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। इनमें जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 1950, उपायुक्त कार्यालय (सुबह नौ से शाम पांच बजे तक) 01275-298052, 248901 (24 घंटे), पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम 01275-256703, एसडीएम पलवल 01275-296160, एसडीएम हथीन 01275-261480 तथा एसडीएम होडल 01275-235836 पर सूचना व जानकारी का आदान-प्रदान किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी