स्कूल में तीन बच्चे मिले कोरोना पाजिटिव

बुधवार को हसनपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीन बचे कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचों को दवाई देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:39 PM (IST)
स्कूल में तीन बच्चे मिले कोरोना पाजिटिव
स्कूल में तीन बच्चे मिले कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, पलवल: कोरोना संक्रमण का विस्तार एक बार फिर होने लगा है। बुधवार को हसनपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीन बच्चे कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को दवाई देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य ने जिला शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। सात दिन में 51 नए मामले आए सामने

जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है। एक से सात अप्रैल तक जिले में कोरोना के 51 नए मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को तीन नए मामले सामने आए। जबकि दो ठीक होकर घर चले गए। इसी के साथ पाजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,504 हो गई है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 4,431 पर पहुंच गई है। जिले में अब कुल 38 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनमें से एक अस्पताल में भर्ती है और बाकी होम क्वारंटाइन हैं। जिले में कोरोना से अब तक 35 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अभी तक 1,69,693 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 1,62,658 की रिपोर्ट नेगेटिव की आई है। 28 स्थान कंटेनमेंट जोन घोषित

संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने गांव फिरोजपुर वार्ड नंबर-1, गुपरागुंज बाजार वार्ड नंबर-28, गांव आल्हापुर वार्ड नंबर-30, मोहन नगर वार्ड नंबर-4, बाली नगर कैंप वार्ड नंबर-11, न्यू कालोनी वार्ड नंबर-13, आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर-15, श्याम नगर वार्ड नंबर-20, आर्य नगर वार्ड नंबर-23, ओमेक्स सिटी वार्ड नंबर-24, सिविल लाइन वार्ड नंबर-24, गांव थंथरी, सोलडा, बलई, बामनीखेड़ा, पातली, पातली खुर्द, धतीर, दूधौला, अल्लीका, औरंगाबाद, बेढापट्टंी, आदर्श कॉलोनी होडल, जैन मंदिर के नजदीक होडल, श्याम कॉलोनी होडल, दाऊजी मंदिर हसनपुर, बहीन, कोंडल में कोरोना के पाजीटिव मामले मिलने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकाल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उत्तराखंड बार्डर पर रोकी जा रही बसें

कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आने के साथ ही उत्तराखंड की सीमा पर वहां के प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बार्डर की चेक पोस्ट पर जिले से जाने वाले यात्रियों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा रही है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही प्रदेश की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। इसको देखते हुए जिला परिवहन विभाग ने हरिद्वार जाने वाली दो बसों में से एक का संचालन रोक दिया है। केवल सुबह 11 बजे चलने वाली बस का संचालन जारी है।

chat bot
आपका साथी