पलवल पहुंचे राधेश्याम का हुआ स्वागत

संस, पलवल : पूरे देश में एक समान शिक्षा प्रणाली शुरू करने की मांग को लेकर जेपी नगर बि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 06:00 PM (IST)
पलवल पहुंचे राधेश्याम का हुआ स्वागत
पलवल पहुंचे राधेश्याम का हुआ स्वागत

संस, पलवल : पूरे देश में एक समान शिक्षा प्रणाली शुरू करने की मांग को लेकर जेपी नगर बलिया से साउथ ब्लॉक दिल्ली तक साइकिल यात्रा करने वाले राधेश्याम यादव बृहस्पतिवार को पलवल पहुंचे। उन्होंने मांग की कि सभी पूर्व एवं वर्तमान सांसद व विधायक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं पहुंचने पर उनका कर्मचारी नेता देवी ¨सह बेचैन, सोनू बौद्ध तथा युवा इनेलो के पूर्व जिला प्रधान भगत ¨सह घुघेरा ने उनका स्वागत किया।

तीन फरवरी को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली से साइकिल पर सवार हुए राधेश्याम यादव जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं तथा 1300 किलोमीटर की यात्रा करने के पश्चात 26 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। वहां संसद मार्ग से साउथ ब्लॉक तक जन चेतना यात्रा निकालेंगे तथा प्रधानमंत्री से मिलने का प्रयास करेंगे। राधेश्याम ने बताया कि रास्ते में जहां लोगों ने उनका स्वागत किया, वहीं उनकी मांगों का भी समर्थन किया। उनके अनुसार यदि देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू हो जाती है तो व्यवस्था परिवर्तन होना भी संभव हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी