गोतस्करों ने पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर कुचलने का किया प्रयास

नाका लगाकर गोतस्करों को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास किया गया। पुलिस ने गो रक्षक दल के सदस्यों की मदद से 16 गायों से भरे ट्रक को काबू कर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। सभी गायों को गांव गहलब स्थित त्रिवेणी गोशाला धाम भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:15 PM (IST)
गोतस्करों ने पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर कुचलने का किया प्रयास
गोतस्करों ने पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाकर कुचलने का किया प्रयास

जागरण संवाददाता, पलवल: नाका लगाकर गोतस्करों को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास किया गया। पुलिस ने गो रक्षक दल के सदस्यों की मदद से 16 गायों से भरे ट्रक को काबू कर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। सभी गायों को गांव गहलब स्थित त्रिवेणी गोशाला धाम भेज दिया गया है।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम के मुताबकि, बीती शुक्रवार देर रात पुलिस केएमपी टोल प्लाजा के समीप गश्त कर रही थी। उसी दौरान गोरक्षक दल के सदस्य शैलेंद्र ने सूचना दी कि मुरादाबाद से गायों को सफेद-लाल रंग के ट्रक में भरकर नूंह की तरफ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने टीम गठित कर केएमपी टोल प्लाजा से पहले नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद पलवल की तरफ से ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक को तेज गति में करते हुए टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया। टीम ने पुलिसकर्मियों ने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई तो चालक नाके को तोड़ते हुए फरार हो गए। चालक टोल प्लाजा से ट्रक को वापस घुमाकर पलवल की तरफ भागने लगे, लेकिन गोरक्षक दल के सदस्यों की मदद से केएमपी से उतरने वाले रास्ते पर ट्रक को रोका लिया गया। चालक और परिचालक ट्रक से नीचे कूद गए और खेतों में भागने लगे, जिन्हें गोरक्षक दल के सदस्यों ने काबू कर पुलिस के हवाले किया। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के भोजपुरी निवासी कासिम और नसीब के रूप में हुई।

chat bot
आपका साथी